द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : फ्रांस की अग्रणी विमान निर्माता कंपनी डसॉल्ट एविएशन ने पाकिस्तान द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तीन राफेल फाइटर जेट को मार गिराने के दावे को तथ्यात्मक रूप से गलत करार दिया है। कंपनी के चेयरमैन और सीईओ एरिक ट्रैपियर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि राफेल विमानों को लेकर पाकिस्तान जो बातें फैला रहा है, वे पूरी तरह बेबुनियाद और भ्रामक हैं।
फ्रांसीसी पत्रिका ‘Challenges’ को दिए गए एक विशेष साक्षात्कार में ट्रैपियर ने कहा कि उन्हें भारतीय वायुसेना से ऐसा कोई भी आधिकारिक इनपुट नहीं मिला है, जिसमें यह दर्शाया गया हो कि भारत के किसी भी राफेल विमान को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने पाकिस्तानी दावों को पूरी तरह प्रोपेगेंडा बताया और जोर देकर कहा कि सच्चाई सामने आने पर कई लोगों को आश्चर्य होगा।
राफेल की क्षमताओं पर फिर जताया भरोसा
ट्रैपियर ने राफेल को एक ‘बेजोड़ मल्टीरोल फाइटर जेट’ बताते हुए उसकी क्षमताओं का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राफेल हवा से हवा में युद्ध, ज़मीन पर हमले, टोही अभियानों और विमानवाहक पोत से संचालन जैसे सभी पहलुओं में अग्रणी है। उन्होंने इस विमान को आधुनिक युद्धक्षेत्र की जरूरतों के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ बताया और कहा कि किसी एक विमान में इतनी विविध क्षमताएं होना दुर्लभ है।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का था भ्रामक दावा
गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय हवाई हमले के जवाब में पाकिस्तानी सेना ने तीन राफेल सहित पांच भारतीय विमानों को मार गिराया और कुछ भारतीय सैनिकों को भी पकड़ लिया गया। हालांकि, इस दावे के समर्थन में उन्होंने कोई प्रमाण या फुटेज प्रस्तुत नहीं किया।
भारत ने किया था सीधा खंडन
भारतीय वायुसेना और रक्षा मंत्रालय ने इस दावे को तुरंत खारिज करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना के किसी भी विमान को नुकसान नहीं पहुंचा। रक्षा विशेषज्ञों ने इसे पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा करार देते हुए कहा कि यह बयान आंतरिक असंतोष को भटकाने और जनता को गुमराह करने के उद्देश्य से दिया गया है।
यह भी पढ़ें : भारत में चार दिन, चार बड़े हादसे: एयर इंडिया क्रैश से लेकर महाराष्ट्र में पुल ढहने तक, देशभर में शोक की लहर
ऑपरेशन सिंदूर की बात करें तो यह भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक का नाम है। भारत ने इस अभियान के तहत पाक अधिकृत क्षेत्रों में आतंकियों के लॉन्चपैड्स को निशाना बनाया, जिसे एक सफल ऑपरेशन माना जा रहा है।