द लोकतंत्र: दिल्ली-एनसीआर में बीते 24 घंटों से हो रही भारी बारिश ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। गुरुवार की सुबह से शुरू हुआ झमाझम का सिलसिला न सिर्फ मौसम को सुहाना बना रहा है बल्कि सड़क, ट्रैफिक और जनजीवन को भी प्रभावित कर रहा है। राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव और जाम की स्थिति देखने को मिली, वहीं कालकाजी इलाके में एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिसकी चपेट में एक बाइक और कार आ गई। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री घायल हो गए।
कई इलाकों में जलभराव
APS कॉलोनी, पड़पड़गंज, कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, फिरोज शाह रोड, इंडिया गेट, लाजपत नगर, द्वारका, आरके पुरम, लोधी रोड और रोहिणी समेत कई क्षेत्रों में तेज बारिश दर्ज की गई। जलभराव के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और कई जगहों पर लंबा जाम लग गया। सुप्रीम कोर्ट के पास भगवान दास रोड और भारत मंडपम के सामने टनल को पानी भरने के कारण बंद करना पड़ा।
यमुना खतरे के निशान के करीब
बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है, जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 घंटों में तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई है।
तापमान और मौसम का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को तापमान 24°C से 34°C के बीच रहेगा और नमी का स्तर 68% से 85% तक हो सकता है। हवा की गति 5 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। 16 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है, जबकि 14 और 15 अगस्त को तेज बारिश की संभावना अधिक है।
स्वतंत्रता दिवस पर असर
15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, उस दिन दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक-दो दौर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
आगे का मौसम
- 16 अगस्त: बादल छाए रहेंगे, एक-दो बार बारिश हो सकती है।
- 17 अगस्त: हल्की बारिश या बूंदाबांदी संभव।
- 18 अगस्त: आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना।
- 19-20 अगस्त: आंधी और बारिश का दौर जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 20 अगस्त तक दिल्ली में मौसम सुहाना और ठंडा रहेगा, जिससे गर्मी और उमस से राहत बनी रहेगी।