द लोकतंत्र : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। उन्हें कथित तौर पर एक विदेशी नंबर से 5 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी दी गई है। इस धमकी में गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम भी शामिल किया गया है।
व्हाट्सएप और कॉल्स से बनी दबाव की स्थिति
रौनक खत्री ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि उन्हें बार-बार अज्ञात विदेशी नंबर से कॉल्स आए। साथ ही, लगातार व्हाट्सएप संदेश भेजकर 5 करोड़ रुपये की डिमांड की गई। धमकी देने वाले ने साफ तौर पर कहा कि रकम न चुकाने पर गंभीर अंजाम भुगतने होंगे। शिकायत में यह भी कहा गया है कि धमकी भेजने वाले ने कई बार दबाव बनाते हुए रोहित गोदारा का नाम लिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और साइबर विंग व क्राइम ब्रांच को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच का मकसद यह पता लगाना है कि धमकी वास्तव में रोहित गोदारा गैंग से आई है या किसी बाहरी शख्स ने सिर्फ उसका नाम इस्तेमाल कर फिरौती की कोशिश की है।
फोरेंसिक एनालिसिस और ट्रैकिंग
जांच टीम ने रौनक खत्री को मिले व्हाट्सएप संदेशों और कॉल डिटेल्स को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। साथ ही, विदेशी नंबर की ट्रेडलाइनिंग (Tracing) करने की कोशिश हो रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि संदेश किस सर्विस या आईपी-वीओआईपी (IP-VoIP) सेवा के जरिए भेजे गए।
रोहित गोदारा का नाम क्यों आया?
गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम पहले भी कई आपराधिक मामलों में सामने आ चुका है। ऐसे में पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इस धमकी का सीधा संबंध उसके नेटवर्क से है या केवल उसके नाम का इस्तेमाल भय और दबाव बनाने के लिए किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
पुलिस ने रौनक खत्री की सुरक्षा को लेकर भी जरूरी कदम उठाए हैं। साइबर सेल की टीमें अंतरराष्ट्रीय कॉल रूट और आईटी सर्विसेज की जांच कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े और सुराग सामने आ सकते हैं।
इस पूरे मामले ने दिल्ली विश्वविद्यालय और छात्र राजनीति से जुड़े लोगों के बीच चिंता बढ़ा दी है। जांच एजेंसियों की कोशिश है कि जल्द से जल्द धमकी देने वालों की पहचान कर उन्हें कानून के दायरे में लाया जाए।