द लोकतंत्र : बेशक एटली की पिछली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन इस बार वह साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ मिलकर बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं। अल्लू अर्जुन के नाम साल 2024 रहा, जहां उन्होंने सिर्फ एक फिल्म से वह मुकाम हासिल किया, जिसके लिए कई एक्टर्स को तीन-तीन फिल्मों की जरूरत पड़ती है। अब वह एटली के निर्देशन में बन रही एक पैन इंडिया फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण लीड एक्ट्रेस होंगी। फिल्म का बजट करीब 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
अल्लू अर्जुन को कौन दे रहा ट्रेनिंग?
फिल्म के मेकर्स इसे बड़े लेवल पर बना रहे हैं। भले ही इसका ऑफिशियल टाइटल अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इसे फिलहाल AA22xA6 के टैंटेटिव टाइटल से जोड़ा जा रहा है। इस बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जापान-ब्रिटिश जापान-ब्रिटिश डांसर और कोरियोग्राफर Hokuto Konishi इस फिल्म से जुड़ चुके हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अल्लू अर्जुन और एटली के साथ नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hokuto Konishi फिल्म के एक गाने पर काम कर रहे हैं और अल्लू अर्जुन को स्पेशल ट्रेनिंग देने वाले हैं। हालांकि उन्होंने फिल्म के ज्यादा डिटेल्स शेयर करने से मना कर दिया, लेकिन इतना कंफर्म कर दिया है कि वह टीम का हिस्सा हैं।
मुंबई और अबू धाबी में शूटिंग
जानकारी के मुताबिक, फिल्म का मेजर शूटिंग शेड्यूल मुंबई में पूरा हो चुका है। अब टीम अबू धाबी में नए लोकेशंस पर शूटिंग की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि अगले महीने से फिल्म का अगला शेड्यूल शुरू कर दिया जाएगा।
कौन हैं Hokuto Konishi?
Hokuto सिर्फ एक डांसर ही नहीं, बल्कि बेहतरीन कोरियोग्राफर भी हैं। वह अमेरिकन हिप हॉप डांस क्रू का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2008 में उन्हें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, वह भी बेस्ट कोरियोग्राफी कैटेगरी में। अब उनका जुड़ना इस फिल्म को और भी खास बना रहा है।
पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी फिल्म
एटली और अल्लू अर्जुन की यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। दीपिका पादुकोण का लीड रोल इस फिल्म की ग्लैमर और स्टार पावर को और मजबूत करता है। मेकर्स का मानना है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए नए स्टैंडर्ड सेट कर सकती है।
इस तरह Hokuto Konishi का फिल्म से जुड़ना और अल्लू अर्जुन को ट्रेनिंग देना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी हिट साबित होती है।

