Advertisement Carousel
National

दिल्ली‑एनसीआर में आया Earthquake: हरियाणा के झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप महसूस

Earthquake

द लोकतंत्र : आज यानी 10 जुलाई 2025 सुबह 9:04 बजे दिल्ली‑एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। दर्जनों शहरों में अचानक धरती हिली, जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया और कई स्थानीय निवासी अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए।

भूकंप का केंद्र और तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था, जिसकी गहराई महज 10 किलोमीटर थी और Richter पैमाने पर तीव्रता 4.4 मापी गई।

कहां महसूस हुए झटके?
हरियाणा के सोनीपत, गुड़गांव, भिवानी और अन्य इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। इसके अलावा यूपी के मेरठ और हापुड़ में भी कंपन दर्ज की गई। साथ ही दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य NCR क्षेत्रों में लोग दहशत में बाहर निकले ।

क्या कहीं किसी तरह की क्षति हुई?
अब तक किसी भी व्यक्ति की हानि या संपत्ति को नुकसान की सूचना नहीं मिली है। अधिकारी झटके के बाद संभावित आफ्टरशॉक की तलाशी और निगरानी कर रहे हैं ।

दिल्ली‑एनसीआर भूकंप संवेदनशील जोन
दिल्ली क्षेत्र भूकंपीय जोन IV में आता है, जो भारत में उच्च सक्रियता वाले क्षेत्रों में से एक माना जाता है। ऐसे में हल्के से मध्यम तीव्रता के झटके समय‑समय पर महसूस होते रहते हैं ।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं