द लोकतंत्र : आज यानी 10 जुलाई 2025 सुबह 9:04 बजे दिल्ली‑एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। दर्जनों शहरों में अचानक धरती हिली, जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया और कई स्थानीय निवासी अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए।
भूकंप का केंद्र और तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था, जिसकी गहराई महज 10 किलोमीटर थी और Richter पैमाने पर तीव्रता 4.4 मापी गई।
कहां महसूस हुए झटके?
हरियाणा के सोनीपत, गुड़गांव, भिवानी और अन्य इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। इसके अलावा यूपी के मेरठ और हापुड़ में भी कंपन दर्ज की गई। साथ ही दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य NCR क्षेत्रों में लोग दहशत में बाहर निकले ।
क्या कहीं किसी तरह की क्षति हुई?
अब तक किसी भी व्यक्ति की हानि या संपत्ति को नुकसान की सूचना नहीं मिली है। अधिकारी झटके के बाद संभावित आफ्टरशॉक की तलाशी और निगरानी कर रहे हैं ।
दिल्ली‑एनसीआर भूकंप संवेदनशील जोन
दिल्ली क्षेत्र भूकंपीय जोन IV में आता है, जो भारत में उच्च सक्रियता वाले क्षेत्रों में से एक माना जाता है। ऐसे में हल्के से मध्यम तीव्रता के झटके समय‑समय पर महसूस होते रहते हैं ।