द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 12 राज्यों की कुल 93 सीटों के लिए मतदान होना है। भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं को घर से बाहर निकालना और मतदान के लिए प्रोत्साहित करना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। गर्मी को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा तैयारियाँ की गई हैं। तीसरे चरण में गुजरात की सभी 25 सीटों पर वोट डाले जाने हैं। इसके अलावा कर्नाटक की 14 और उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला ईवीएम में क़ैद होगी।
बता दें कि तीसरे चरण में कई वीआईपी सीटों पर मतदान होना है। इनमें अमित शाह, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव सहित कई प्रमुख चेहरे शामिल हैं। गुजरात के गांधीनगर से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, धारवाड़ से प्रह्लाद जोशी, हावेरी से बसवराज बोम्मई और धुबरी से बदरुद्दीन अजमल, मैनपुरी से डिंपल यादव, बारामती से सुप्रिया सुले शामिल हैं।
93 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 82 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है। वहीं, बसपा के 79 और कांग्रेस के 68 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। गुजरात की 25 सीटों पर सबसे अधिक 266 उम्मीदवार मैदान में हैं। तीसरे चरण में ऐसी सीटों पर चुनाव हो रहा हैं, जहां पर बीजेपी का सियासी ग्राफ ज़्यादा है। आँकड़ो के मुताबिक़ बीजेपी का इन सीटों पर वोट शेयर भी अधिक है। कांग्रेस के लिए यह चरण काफी चुनौती पूर्ण माना जा रहा है।
तीसरे चरण के वह मुद्दे जिनपर गर्म रही सियासत
तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में कई मुद्दे ऐसे उछले जिसकी वजह से सियासी तापमान बढ़ा रहा। बात चाहे कर्नाटक का सेक्स स्कैंडल कांड की हो या आरक्षण और आतंकवाद का मुद्दा रहा हो विपक्ष ने बीजेपी को घेरने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी। दूसरे चरण की वोटिंग के बाद ही जेडीएस से निष्कासित नेता प्रज्वल रेवन्ना के क़रीब 2700 से ज़्यादा अश्लील वीडियो सामने आए, जिस पर सियासत काफ़ी गरम हो गई थी।
यह भी पढ़ें : भाजपा और नरेंद्र मोदी का अंतिम लक्ष्य वंचितों का आरक्षण छीन उसे शून्य करना है
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फ़ेक वीडियो का मामला भी खूब तूल पकड़ा। एक तरफ़ जहां इंडी अलायंस ने कथित आरक्षण वाले बयान को भुनाने में जी जान लगा दिया वहीं सरकार की तरफ़ से फ़ेक वीडियो को प्रसारित करने को लेकर कई विपक्षी नेता जद में आये। इसकी आंच तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी तक भी पहुंची।