द लोकतंत्र : जमयांग सेरिंग नामग्याल लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी का वह सांसद जिसकी एक समय संसद से सोशल मीडिया तक खूब चर्चे हुए थे। यहाँ तक कि गृह मंत्री अमित शाह और ख़ुद प्रधानमंत्री मोदी भी इस सांसद के मुरीद हो गये थे। लेकिन, लोकसभा चुनाव में नामग्याल का टिकट कट गया है। दरअसल, मंगलवार 23 अप्रैल, 2024 को भाजपा द्वारा जारी 14वीं सूची के तहत ताशी ग्यालसन जो पेशे से वकील हैं के नाम पर मुहर लगायी गई। लद्दाख सीट से ताशी ग्यालसन ही भाजपा के उम्मीदवार होंगे जबकि जमयांग सेरिंग को टिकट नहीं दिया गया है।
बता दें, ताशी ग्यालसन स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के अध्यक्ष और सह मुख्य कार्यकारी पार्षद हैं। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को उम्मीदवारों की 14 वीं सूची जारी की। इसमें भाजपा ने लद्दाख से ताशी ग्यालसन को मैदान में उतारा है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति यानी सीईसी की ओर से उनके नाम पर मुहर लगाई गई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से यह सूची जारी की गई।
लद्दाख में पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होगा। नामांकन की आखिरी तारीख तीन मई है, जबकि उम्मीदवारों को नाम वापस लेने हेतु 6 मई की तारीख़ मुक़र्रर है। 18 मई की शाम तक उम्मीदवार प्रचार कर सकते है। लद्दाख में वोटरों की संख्या तकरीबन तीन लाख है।
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी यह पहचान
जमयांग सेरिंग नामग्याल को हालाँकि टिकट नहीं मिला लेकिन सांसद रहते हुए उनकी तारीफ़ सदन में खूब हुई। ख़ुद प्रधानमंत्री मोदी ने जामयांग सेरिंग का एक भाषण का विडियो शेयर करते हुए लिखा था, मेरे युवा दोस्त, जामयांग सेरिंग नामग्याल जिन्होंने जम्मू-कश्मीर पर महत्वपूर्ण बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बेहतरीन भाषण दिया। उन्होंने लद्दाख के हमारे भाइयों और बहनों के महात्वाकांक्षा को सुसंगत तरीके से पेश किया। उनके भाषण को सुना जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी के मंत्री ने एक बयान देकर मचा दी सियासी उथल पुथल, कहा – 2027 में नहीं होंगे विधानसभा चुनाव
उक्त भाषण में लद्दाख ऑटोनोमस हिल डिवलपमेंट काउन्सिल के सदस्य रह चुके नामग्याल ने कुछ पंक्तियां भी पढ़ीं थीं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी यह पहचान। अपने भाषण के आख़िर में उन्होंने विपक्षी सांसदों की ओर देखते हुए कहा था, देश के लिए प्यार है तो जताया करो, किसी का इंतज़ार मत करो। गर्व से बोलो जय हिंद, अभिमान से कहो भारतीय हैं हम, स्वाभिमान से कहो- भारत माता की जय और वर्तमान में करो इस बिल का समर्थन।