National

मेरी गिरफ़्तारी एक क्लासिकल केस…सुप्रीम कोर्ट में ED के हलफनामे पर दिल्ली सीएम का जवाब

My arrest is a classical case...Delhi CM's reply to ED's affidavit in Supreme Court

द लोकतंत्र : दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में 53 पन्नों का जवाब दाखिल किया है। सीएम केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि, ईडी ने जिन 4 गवाहों के बयान के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया है, उनका संबंध सीधे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी गिरफ्तारी इस बात का एक क्लासिक केस है कि कैसे केंद्र सरकार ने अपने सबसे बड़े राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को कुचलने के लिए ईडी और पीएमएलए का दुरुपयोग किया है।

भाजपा पर लगाये फर्जी सबूत गढ़ने का आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल अपने जवाब में कहा है कि सत्य विजय बीजेपी गोवा के सीनियर नेता व मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के करीबी हैं। जवाब में लिखा गया है कि सत्य विजय गोवा सीएम के कैंपेन मैनेजर भी रहे हैं। उन्होंने कहा उपरोक्त लोगों के बयानों के आधार पर ईडी ने मुझे गिरफ्तार किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा- ईडी को हवाला एजेंट के पास से गुजराती में लिखी डायरी मिली है और भाजपा ने अपने हिसाब से सबूत बनाकर कोर्ट में पेश किए।

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायरकर केजरीवाल ने दावा किया कि उन्होंने किसी भी सबूत से छेड़छाड़ नहीं की है न ही कोई मोबाइल डेटा या सबूत नष्ट किया है। केजरीवाल ने कहा कि ईडी के दावों में कोई दम नहीं है, उनकी गैर कानूनी गिरफ्तारी को वैध बताने के लिए ईडी ऐसे आरोप लगा रही है।

केजरीवाल की तरफ से दाखिल जवाब में कहा गया है कि जो दस्तावेज उनके पक्ष में आते हैं, उनको जानबूझकर कोर्ट के सामने ईडी ने नहीं रखा। जिन बयानों और सबूतों के आधार पर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है वो 7 दिसंबर 2022 से लेकर 27 जुलाई 2023 तक के हैं। उसके बाद से कोई भी सबूत केजरीवाल के खिलाफ ईडी के पास नहीं हैं। ऐसे में इन पुराने सबूतों के आधार पर 21 मार्च को गिरफ्तारी की क्या जरूरत थी, ये समझ से परे है। 21 मार्च को गिरफ्तारी से पहले इन पुराने सबूतों पर सफाई को लेकर केजरीवाल का कोई बयान भी दर्ज नही किया गया।

पर्याप्त सबूतों के आधार पर हुई दिल्ली सीएम की गिरफ़्तारी

वहीं, ईडी ने अपने हलफनामे में इस बात पर भी प्रकाश डाला कि अरविंद केजरीवाल द्वारा 9 बार समन तलब किए जाने के बावजूद भी वह पूछताछ से बच रहे थे। जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में अपने हलफनामे के ​जरिए ये भी स्पष्ट किया कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी तब हुई, जब उन्होंने ईडी के समन को बार-बार नज़रअंदाज किया और दिल्ली हाई कोर्ट से सुरक्षा प्राप्त करने में विफल रहे।

ईडी ने कोर्ट को बताया कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी उसके कद और पद की परवाह किए बिना पर्याप्त सबूतों पर आधारित है। ईडी ने कोर्ट में यह दावा किया है कि केजरीवाल ने बड़े पैमाने पर सबूतों को नष्ट किया है। लेकिन अपने हलफनामे में अरविंद केजरीवाल ने मोबाइल फोन से संबंधित सबूतों को नष्ट करने या गायब करने के आरोप का खंडन किया है। केजरीवाल ने बड़े पैमाने पर सबूतों को नष्ट करने के ईडी के दावे को निराधार बताते हुए आरोपों को खारिज किया है। 

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं