Advertisement Carousel
National

PM Modi targets Nehru: पीएम मोदी नेहरू पर बरसे, कांग्रेस की विरासत पर बड़ा हमला

the loktantra

द लोकतंत्र: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में सी. पी. राधाकृष्णन को मैदान में उतारा है। मंगलवार को संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एनडीए के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में उन्हें सम्मानित किया गया।

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने राधाकृष्णन का परिचय सांसदों से कराते हुए उन्हें एक “जमीनी और सहज नेता” बताया। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन राजनीति को खेल नहीं मानते, बल्कि समाजसेवा और जनहित को प्राथमिकता देते हैं। राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और उनका ताल्लुक तमिलनाडु से है।

पीएम मोदी का नेहरू पर हमला
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नेहरू ने देश को दो बार बांटा: पहली बार बंटवारे के समय और दूसरी बार सिंधु जल संधि के जरिये। पीएम मोदी के अनुसार, इस संधि के तहत 80 प्रतिशत जल पाकिस्तान को दे दिया गया, जिससे भारतीय किसानों का नुकसान हुआ।

मोदी ने कहा कि नेहरू ने बाद में इस समझौते की गलती को अपने सचिव के माध्यम से स्वीकार भी किया था। प्रधानमंत्री ने इसे किसान विरोधी निर्णय करार दिया।

स्वतंत्रता दिवस पर भी उठाया था मुद्दा
पीएम मोदी ने इससे पहले स्वतंत्रता दिवस पर भी इसी मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा था कि सिंधु जल संधि एकतरफा और अन्यायपूर्ण समझौता था, जिसने भारतीय किसानों को दशकों तक नुकसान पहुंचाया। मोदी ने साफ कहा कि अब भारत अपने हक के पानी पर पूरा अधिकार सुनिश्चित करेगा और किसानों के हित में निर्णय लिया जाएगा।

राधाकृष्णन करेंगे नामांकन
सूत्रों के मुताबिक, सी. पी. राधाकृष्णन बुधवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं। भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए के पास लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत है, ऐसे में उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।

हालांकि, विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA Bloc) भी अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है, जिससे मुकाबला रोचक हो सकता है।

सी. पी. राधाकृष्णन का नामांकन एनडीए के लिए एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। पीएम मोदी ने जहां उन्हें एक सादगीपूर्ण और जमीनी नेता बताया, वहीं नेहरू पर हमलावर रुख अपनाकर कांग्रेस को भी निशाने पर लिया। आने वाले दिनों में उपराष्ट्रपति चुनाव के चलते राजनीतिक हलचल तेज़ रहने वाली है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds