द लोकतंत्र : इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग से इजराइल में हालात बिगड़ गए हैं। भारतीय दूतावास युद्ध के हालातों पर नज़र रखने के साथ भारतीयों के सुरक्षित वतन वापसी ( Operation Ajay ) के लिए 24 घंटे काम कर रहा है। इजरायल से वतन वापसी के बाद लोग वहां के खौफनाक मंजर को दुरूह हालातों को बताया साथ ही सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया है।
Operation Ajay के तहत युद्धग्रस्त इजरायल से भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा रहा
भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन अजय के तहत युद्धग्रस्त इजरायल से भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से 212 भारतीय नागरिकों की पहली फ्लाइट शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। इस ऑपरेशन की शुरुआत गुरुवार देर रात से हुई। अभी भी वहां 20 हजार भारतीय फंसे हुए हैं। तेल अवीव एयरपोर्ट से 212 भारतीय लोगों को लेकर विशेष विमान रवाना हुआ था, जो आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा।
तनावपूर्ण माहौल के बीच इजरायल से भारत आई भारतीय सीमा बलसारा ने कहा, मैं एयर इंडिया की ओर से तेल अवीव में एयरपोर्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत थी, मैं वहां पर पिछले 10 महीने से थी, वहां से हमें बाहर निकाला गया। पिछले 4-5 दिनों से वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हमने उस स्थिति का सामना किया और अब हम यहां हैं। मेरा परिवार भारत में ही रहता है, मैं वहां(तेल अवीव) रह रही थी।
एक अन्य शख्स जो अपनी बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भारत वापसी की उन्होंने मीडिया से बातचीत में भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, इजरायल में हालात बिगड़ने के तुरंत बाद भारत सरकार से हर तरह से मदद मिलनी शुरू हो गई थी।
यह भी पढ़ें : आपके फेसबुक पेज और प्रोफाइल पर है हैकर्स की नज़र, लापरवाही भारी नुकसान करा देगी
ऑपरेशन अजय कि सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया जिस पर पंजीकरण बेहद आसान था। आधी रात को हम लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया और हमें बताया गया कि सुबह आपकी फ्लाइट है। अच्छा लग रहा है उस डरावने हालात से निकलकर हम अपने देश लौट आए।