Sports

World Cup 2023 : शुभमन गिल ने नहीं किया टीम के साथ ट्रैवल, चेन्नई में करेंगे रिकवरी

द लोकतंत्र: World Cup टीम इंडिया ने अपने विश्व कप का आगाज़ आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से कर दिया है। भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेलेंगी। जिसके लिए वे आज दिल्ली पहुंच चुके पर उससे पहले टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। डेंगू से जूझ रहे स्टार ओपनर शुभमन गिल ने टीम के साथ ट्रैवल नहीं किया। जिसकी जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है।

बीसीसीआई मेडिकल टीम चेन्नई में करेगी मॉनिटर

आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से 6 दिन पहले बीसीसीआई ने बताया था कि चेन्नई पहुंचने के बाद से ही शुभमन को तेज बुखार था जिसके बाद टेस्ट करने पे उनकी डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आई। यही वजह है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शुभमन को टीम के साथ दिल्ली ट्रैवल कराने के बजाए चेन्नई में ही उनकी हेल्थ मॉनिटर करने का निर्णय लिया है।

ईशान किशन को मिला मौका

शुभमन गिल की नामौजूदगी में टीम मैनेजमेंट ने बतौर ओपनर ईशान किशन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया था। जिसमें वो अपनी पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। हालांकि ये उनका पहला विश्व कप मुकाबला था लिहाजा टीम मैनेजमेंट आगे भी उन्हें मौका देना चाहेगी।

गिल वनडे 2023 में भारतीय टीम के टॉप स्कोरर

शुभमन गिल जैसे स्टार ओपनर की नामौजूदगी भारतीय टीम के लिए कितना बड़ा नुकसान है इसका अंदाजा आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल ही गया है। वें इस साल बेहद शानदार फॉर्म में है 20 वनडे मैचों में 72.35 की औसत 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1230 रन बनाए है। उनके 6 वनडे शतकों में से 5 इसी साल बने है साथ ही 9 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम को अपना तीसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेलना है। उसको लेकर बीसीसीआई ने कोई जानकारी नहीं दी है. मगर गिल के इस तीसरे मैच में भी खेलने की उम्मीद बेहद कम नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें : Akshay Kumar की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ के आए रिव्यू, लोगों ने कहा, ‘भई वाह’

भारतीय टीम का विश्व कप शेड्यूल

  • 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
  • 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली
  • 14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
  • 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
  • 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
  • 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
  • 2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
  • 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
  • 12 नवंबर vs नीदरलैंड्स , बेंगलुरु

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Avatar

Sneha Srivastava

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

WI INDIA 2nd ODI
Sports

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप, मैच हारे

द लोकतंत्र / स्पोर्ट्स डेस्क : ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले गये दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट
ICC World Cup 2023
Sports

पेटीएम और बुक माय शो पर ऑनलाइन बिकेंगे वर्ल्ड कप 2023 के टिकट

द लोकतंत्र / स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टिकटों की बिक्री पेटीएम और बुक माय