National

ज्ञानवापी फैसले को लेकर ओवैसी ने जताई आशंका, कहीं काशी में भी ना दोहरा दिया जाये ‘छह दिसंबर 1992’ कांड

Owaisi expressed apprehension regarding the Gyanvapi decision, '6th December 1992' incident might be repeated in Kashi too.

द लोकतंत्र : ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर आये अदालती फ़ैसले के बाद एआईएमआईएम के चीफ असददुद्दीन ओवैसी ने टिप्पणी की है। ओवैसी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के तहख़ाने में पूजा की इजाजत देना सही नहीं है। उन्होंने कहा, यह प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट का उल्लंघन है।

ज्ञानवापी फ़ैसले पर क्या बोले एआईएमआईएम के चीफ असददुद्दीन ओवैसी?

ज्ञानवापी पर आये अदालत के फ़ैसले पर असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 1993 के बाद से आप खुद कह रहे हैं कि वहां कुछ नहीं हो रहा था। अपील के लिए 30 दिन का समय देना था। ज्ञानवापी मस्जिद के तहख़ाने में पूजा की इजाजत देना गलत है। मीडिया द्वारा बाबरी विध्वंस से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हां, 6 दिसंबर दोबारा हो सकता है, क्यों नहीं हो सकता।

उन्होंने आगे कहा, आज जज साहब के रिटायरमेंट का आखिरी दिन था। 17 जनवरी को रिसीवर बैठाया। इन्होंने पूरा केस ही डिसाइड कर दिया। जब तक प्रधानमंत्री नरेंद मोदी इस एक्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ेंगें नहीं कि वो इसके साथ हैं, तब तक ये सब चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें : इंडि अलायंस को ममता की दो टूक, बंगाल में कांग्रेस को नहीं दूंगी एक भी सीट

बता दें, ज्ञानवापी मामले में जिला अदालत ने आज एक बड़ा फैसला दिया है। अदालत ने हिंदू पक्ष को व्यास तहखाने में पूजा करने की इजाजत दे दी है। व्यासजी का तहखाना वर्ष 1993 से बंद था और उसमें पूजा नहीं हो रही थी। हालाँकि मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी जिला कोर्ट के फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं