Politics

Lok Sabha Elections 2024 : इंडि अलायंस को ममता की दो टूक, बंगाल में कांग्रेस को नहीं दूंगी एक भी सीट

Lok Sabha Elections 2024: Mamata bluntly tells Indi Alliance, will not give even a single seat to Congress in Bengal

द लोकतंत्र : जैसे जैसे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की सरगर्मियां बढ़ रही हैं ‘इंडि अलायंस’ का गठबंधन कमजोर होता जा रहा है। सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर विपक्षी दल आपसी सहमति नहीं बना पा रहे हैं। भाजपा को लोकसभा चुनाव 2024 में शिकस्त देने का इरादा बना कर एकजुट हुयी विपक्षी पार्टियों का गठबंधन बिखरने के कगार पर खड़ा हो गया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से दो टूक कहा कि वह कांग्रेस को एक भी सीट नहीं देंगी।

Lok Sabha Elections 2024 बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केवल टीएमसी ही राज्य में बीजेपी से राजनीतिक रूप से लड़ने में सक्षम है। दरअसल, ममता बनर्जी ने कांग्रेस को दो सीटों का प्रस्ताव दिया था लेकिन कांग्रेस ने अधिक सीटों की मांग रखी जिससे खफा होकर ममता ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ एक भी सीट साझा नहीं करेंगी।

पश्चिम बंगाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा, कांग्रेस के पास बंगाल विधानसभा में एक भी विधायक नहीं है। मैंने उन्हें दो लोकसभा सीटों की पेशकश की, दोनों मालदा में लेकिन वे और अधिक चाहते थे। इसलिए, मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ एक भी सीट साझा नहीं करूंगी। सीपीआईएम उनके नेता हैं। क्या वे सीपीआईएम की यातनाओं को भूल गए हैं? ममता बनर्जी ने आगे कहा कि वह वाम दल को कभी माफ नहीं कर पाएंगी क्योंकि उन्होंने लोगों पर अत्याचार किया है।

यह भी पढ़ें : अगर आप पेटीएम चलाते है तो यह ख़बर मिस न करिए, भारी नुक़सान हो जाएगा

ममता बनर्जी ने कहा, मैं सीपीआईएम को कभी माफ नहीं करूंगी। मैं उन लोगों को भी माफ नहीं करूंगी जो सीपीआईएम का समर्थन करते हैं क्योंकि ऐसा करके वे वास्तव में बीजेपी का समर्थन करते हैं। मैंने पिछले पंचायत चुनावों में ऐसा देखा है। ममता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अगर सी.पी.एम. के साथ लड़ेगी तो उलटे भाजपा को ही फायदा मिलेगा।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Sudeept Mani Tripathi

Sudeept Mani Tripathi

About Author

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में परास्नातक। द लोकतंत्र मीडिया फाउंडेशन के फाउंडर । राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर लिखता हूं। घूमने का शौक है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर