National

पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद : भारत को असुविधा, पाकिस्तान को उठाना पड़ेगा भारी आर्थिक नुकसान

Pakistani airspace closed: India will face inconvenience, Pakistan will have to bear huge economic loss

द लोकतंत्र / दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के खिलाफ पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद करने का फैसला अब पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ने वाला है। यह फैसला पाकिस्तान के लिए आर्थिक रूप से आत्मघाती साबित हो सकता है। पाकिस्तान पहले ही गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। IMF से कर्ज, महंगाई, बेरोजगारी और विदेशी मुद्रा की भारी कमी जैसे संकट पहले से ही मौजूद हैं। ऐसे में एयरस्पेस से होने वाली आमदनी भी बंद हो जाना, उसकी आर्थिक हालत को और बिगाड़ देगा।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। इनमें सिंधु जल समझौते को निलंबित करना और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना शामिल है। जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान ने भी भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।

इस निर्णय के कारण अब भारतीय विमानों को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें वैकल्पिक मार्गों से होकर उड़ान भरनी पड़ेगी, जिससे यात्रा की दूरी और समय दोनों बढ़ सकते हैं। इससे किरायों में भी इजाफा होने की आशंका है।

एयरलाइंस को रूट बदलने की चुनौती

दिल्ली, लखनऊ और अमृतसर जैसे उत्तर भारतीय शहरों से उड़ान भरने वाले विमानों को अब नए मार्ग अपनाने होंगे। अब तक ये विमान पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल करते हुए सऊदी अरब, यूएई, ओमान, कतर, यूरोप और उत्तरी अमेरिका तक पहुंचते थे। लेकिन एयरस्पेस बंद होने से इन्हें लंबे और महंगे रूट अपनाने होंगे।

पाकिस्तान को होगा ज्यादा नुकसान

विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान का यह फैसला उसे ही आर्थिक रूप से भारी पड़ेगा। हवाई क्षेत्र के उपयोग के बदले मिलने वाली “ओवरफ्लाइट फीस” अब उसे नहीं मिलेगी। भारतीय विमान कंपनियां पाकिस्तान के एयरस्पेस का उपयोग करने के लिए हर साल उसे करोड़ों रुपये देती थीं।

2019 में भी जब पाकिस्तान ने एयरस्पेस बंद किया था, तब भारत को जहां 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, वहीं पाकिस्तान को भी करीब 5 करोड़ डॉलर (लगभग 400 करोड़ रुपये) की आर्थिक हानि उठानी पड़ी थी। ऐसे में इस बार भी पाकिस्तान को बड़ा नुकसान होने की संभावना है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds