National

Pew Study Research : 55 फ़ीसदी भारतीयों को प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास, विश्व में भी बढ़ा भारत का दबदबा

Narendra Modi

द लोकतंत्र : अमेरिकी थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर ( Pew Study Research ) ने भारत के वैश्विक प्रभाव को लेकर एक स्टडी की है। प्यू की स्टडी के मुताबिक 55 प्रतिशत भारतीय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं और उनका मानना है कि वह सही फैसले लेंगे। इस स्टडी में लोगों से कई सवाल पूछे गए। दुनिया के बाकी देशों के बीच भारत का दबदबा बढ़ा है सवाल के जवाब में 68 फीसदी भारतीयों का मानना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के प्रभाव में वैश्विक स्तर पर बढ़ोतरी हुई है।

Pew Study Research : 79 प्रतिशत भारतीयों की पीएम मोदी के प्रति सकारात्मक राय

सर्वे में शामिल ज्यादातर भारतीयों ने यह माना है कि भारत अधिक शक्तिशाली हो रहा है। 2022 में 19 देशों में औसतन 28 प्रतिशत की तुलना में लगभग 10 में से 7 भारतीय सोचते हैं कि उनका देश हाल ही में अधिक शक्तिशाली हो गया है। सर्वे के अनुसार, कुल मिलाकर 79 प्रतिशत भारतीयों की पीएम मोदी के प्रति सकारात्मक राय थी और इसमें से 55 प्रतिशत की राय ‘पूरी तरह से सकारात्मक’ थी। सर्वे में शामिल ज्यादातर भारतीयों ने यह माना है कि भारत अधिक शक्तिशाली हो रहा है।

दुनिया के 23 देशों में हुए इस सर्वे में औसतन 46 फीसदी लोग भारत के बारे में अच्छी धारणा रखते हैं। जी 20 शिखर सम्मलेन को लेकर भारत फिलहाल दुनिया की नजरों के केंद्र में है। देश में अगले सप्ताह वैश्विक नेता G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली आ रहे है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति पुतिन से बात, जी-20 में रूस के विदेश मंत्री सम्मिलित होंगे

प्यू रिसर्च सेंटर का यह सर्वे 20 फरवरी से 22 मई 2023 तक 23 देशों में किया गया और इसमें 30,861 लोगों से राय ली गई है। यह सर्वे अन्य देशों के बारे में भारतीयों की धारणाओं के साथ-साथ भारत और उसके राजनीतिक नेताओं के बारे में भारत के अंदर और बाहर के लोगों दोनों की धारणाओं पर आधारित रही।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं