द लोकतंत्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश के 10 करोड़ किसानों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किश्त जारी करते हुए 21 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए।
काशी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा, “जब काशी से धन जाता है, तो वह प्रसाद बन जाता है।” उन्होंने इस मौके पर काशीवासियों और देश के किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं बल्कि किसानों के सम्मान का पर्व है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज काशी में 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की 45 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। उन्होंने बाबा विश्वनाथ और मां गंगा को साक्षी मानकर कहा कि काशी में विकास की अविरल धारा बह रही है।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया और कहा, “140 करोड़ देशवासियों की एकता ही ऑपरेशन सिंदूर की असली ताकत बनी। जवानों का पराक्रम और देशवासियों का संकल्प इस ऑपरेशन का आधार है।” उन्होंने कहा कि यह विजय केवल सैन्य नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र की भावना का परिणाम है।
वाराणसी में आज विशाल किसान महोत्सव का आयोजन भी हुआ जिसमें हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा कि यह आयोजन दर्शाता है कि किसानों का भविष्य उज्ज्वल है और सरकार उनके साथ पूरी प्रतिबद्धता से खड़ी है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों को हर साल तीन किश्तों में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। इस बार की 20वीं किश्त के साथ अब तक केंद्र सरकार द्वारा 3.04 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि किसानों को दी जा चुकी है।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के अंत में कहा, “काशी का तेज और देश के किसानों का परिश्रम भारत को विश्वगुरु बनाएगा। जब देश का अन्नदाता मजबूत होगा, तब भारत की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।”