द लोकतंत्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह अब देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले नेता बन गए हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। 25 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे कर लिए, जबकि इंदिरा गांधी का कार्यकाल 4077 दिनों का था।
भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहे थे। वह 15 अगस्त 1947 से लेकर 27 मई 1964 तक इस पद पर रहे, जो कुल 16 साल और 286 दिन का कार्यकाल था।
इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और 24 मार्च 1977 तक वे इस पद पर रहीं। इसके बाद 1980 में उन्होंने दोबारा सत्ता में वापसी की, लेकिन उनकी हत्या के चलते उनका कार्यकाल अधूरा रह गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। वह इससे पहले अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। वह गुजरात के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड पहले ही बना चुके हैं और अब प्रधानमंत्री पद पर भी ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना चुके हैं।
यह भी उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी आज़ादी के बाद जन्मे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सबसे लंबा कार्यकाल पूरा किया है। इसके अलावा, वह पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ लगातार तीन बार आम चुनाव जीतकर सरकार बनाई है।
प्रधानमंत्री मोदी एक गैर-हिंदी भाषी राज्य से आने वाले ऐसे पहले नेता हैं जिन्होंने इतने लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए राष्ट्रीय राजनीति में व्यापक प्रभाव डाला है। उनका नेतृत्व न केवल बीजेपी के लिए बल्कि भारतीय राजनीति के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है।
इस उपलब्धि के साथ ही नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यह दिखाया है कि जनता का विश्वास, संगठन की शक्ति और निरंतर जनसंपर्क किसी भी नेता को ऐतिहासिक ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।