द लोकतंत्र : विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की दो बैठकें हो चुकी हैं। 26 दलों का यह गठबंधन दूसरी बैठक के बाद से NDA पर ज्यादा हमलावर हो गया है। NDA खेमें में विपक्षी गठबंधन के नए नाम को लेकर काफी विमर्श चल रहा है। कई बैठकें हो चुकी हैं और नयी स्ट्रेटजी तय की जा रही है। वहीँ पश्चिम बंगाल में एक पोस्टर लगाया गया है जिसमे लिखा हुआ है – अबकी बार दिल्ली में INDIA सरकार। जगह-जगह पर लगे इन पोस्टर में दिल्ली की ओर इशारा करते हुए ममता बनर्जी की तस्वीर भी लगायी गयी है।
2024 लोकसभा चुनाव में मजबूत रणनीति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए २६ दलों के गठबंधन नयी रणनीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं। विपक्षी गठबंधन इंडिया की दो बैठकें हो चुकी हैं। हालाँकि इन दोनों बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध विपक्षी गठबंधन की तरफ से कौन प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनेगा उसकी तस्वीर साफ़ नहीं हो सकी है। राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता नहीं होने एवं उनके लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाने की वजह से दूसरे बैठक में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी अनिच्छा जाहिर की थी। लेकिन अब जब राहुल गाँधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल चुकी है तब विपक्षी दलों की तीसरी बैठक में कांग्रेस राहुल गाँधी का नाम आगे कर सकती है।
बंगाल में लगे ‘अबकी बार दिल्ली में INDIA सरकार’ के पोस्टर
वहीं, बंगाल में ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ लगे पोस्टर के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। ममता बनर्जी के जेहन में भी प्रधानमंत्री बनने की हसरत है ऐसे में पोस्टर को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। कोलकाता में ये पोस्टर ऐसे समय में लगाए गए हैं, जब इसी महीने की आखिर में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक होने वाली है। इंडिया गठबंधन की ये बैठक आगामी 31 अगस्त और 1 सितम्बर को मुंबई में होनी है लेकिन सूत्रों के मुताबिक मुम्बई की जगह अगली बैठक पुनः बेंगलुरु में होने की बात भी सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं, संसद को इससे जुड़ा कोई भी कानून बनाने का अधिकार
पीएम मोदी को अगले चुनाव में सत्ता से हटाने के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम कर रहे विपक्ष को अभी प्रधानमंत्री पद के नाम पर एकमत होना है। निजी महत्वकांक्षाओं के बीच विपक्ष की तरफ से सर्वमान्य चेहरा कौन होगा यह बाद में ही पता चलेगा लेकिन समर्थकों के माध्यम से लगवाए जाने वाले पोस्टर्स प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर दबाव बनने की कवायद के तौर पर देखी जा रही है।