National

PM Modi MP Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – सनातन को खत्म करना I.N.D.I.A का हिडन एजेंडा

Prime Minister Narendra Modi

द लोकतंत्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने आज मध्य प्रदेश के बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया। पीएम ने मध्यप्रदेश के सागर जिले में 50 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले पेट्रोकेमिकल प्लांट की आधारशिला रखी। पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना से युवाओं को फायदा होगा।

बात दें, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की अत्याधुनिक बीना रिफाइनरी को लगभग 50000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत करीब 1,200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन होगा, जो कपड़ा, पैकेजिंग और फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्र में महत्वपूर्ण घटक हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा गांव-गांव के बच्चों की जुबान पर G20 का जिक्र

वहीं, जी20 के सफल आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये 140 करोड़ भारतवासियों की सफलता है। मेहमानों ने भी कहा कि ऐसा आयोजन पहले कहीं नहीं देखा। पीएम ने कहा नया भारत तेजी से बदल रहा है। गांव-गांव के बच्चों की जुबान पर G20 का जिक्र है।

साथ ही, पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर भारत की संस्कृति पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी नीति है भारतीयों की आस्था पर हमला करो। ये घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों, संस्कारों, परंपराओं ने हजारों सालों से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो। पीएम मोदी ने आगे कहा, जिस सनातन से प्रेरित होकर देवी अहिल्या बाई होलकर ने देश के कोने कोने में सामाजिक कार्य किए, नारी उत्थान के कार्य किए, ये घमंडिया गठबंधन उस सनातन को, संस्कारों को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, I.N.D.I.A गठबंधन सनातन को तहस नहस करना चाहता है। ये सनातन की ताकत थी कि फांसी पाने वाले वीर कहते थे कि अगला जन्म भारत माता की गोद में देना। सनातन संस्कृति संत रविदास की पहचान है। जो मां सबरी की पहचान है. ये लोग मिलकर अब उस सनातन को खंड खंड करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : अनंतनाग हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ, क्रॉस बॉर्डर कॉल इंटरसेप्ट में सामने आयी साज़िश

पीएम मोदी ने कहा कि जिस सनातन को गांधी जी ( Mahatma Gandhi ) ने जीवन पर्यन्त माना, जिन भगवान श्रीराम ( Lord Rama ) ने उनको प्रेरणा दी। ये I.N.D.I.A. एलान्यंस  के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं। जिस सनातन ( Sanatan Dharma )से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद से समाज की विभिन्न बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक किया। I.N.D.I.A. गठबंधन के लोग उस सनातन को समाप्त करना चाहते हैं। 

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं