द लोकतंत्र : बाहुबली माफिया मुख़्तार अंसारी का इंतक़ाल हो गया है। मुख़्तार अंसारी का क्राइम की दुनिया में तूती बोलती थी। बीते कई सालों से वह जेल में बंद थे। इससे पहले गुरुवार शाम बांदा जेल में बंद पूर्व सांसद व बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की तबीयत दिल का दौरा पड़ने से बिगड़ गई थी।
मुख़्तार के हार्ट अटैक की सूचना मिलने पर बांदा के डीएम व एसपी जेल पहुंचे थे। उनके निर्देश पर मुख्तार को आनन फानन में बांदा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। जेल के एक अधिकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले जाया गया। दो दिन पूर्व भी मुख़्तार को पेट में गैस व यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत के कारण मेडिकल काॅलेज अस्पताल जे जाया गया था।
अस्पताल ने जारी किया बयान
अस्पताल ने बयान जारी कर कहा, आज सायं लगभग 8:25 बजे सिद्धदोष / विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह उम्र लगभग 63 वर्ष को जेल कार्मिकों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा के आकस्मिक विभाग में उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में लाया गया। मरीज को 09 डॉक्टर्स की टीम द्वारा तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी गयी. परंतु भरसक प्रयासों के बावजूद हार्ट अटैक के कारण मरीज की मृत्यु हो गई।
मुख़्तार के परिजनों ने लगाया था स्लो पाइजन देने का आरोप
मुख़्तार अंसारी के परिजन लगातार स्लो पॉइजन दिए जाने का आरोप लगाते रहे। हालाँकि, प्रशासन ने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया था। बीते दिनों मुख्तार ने जेल प्रशासन पर खुद को स्लो प्वाइजन देकर जान से मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया था। बीते दिनों जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी ने बाराबंकी जिले की अदालत को अवगत कराया था कि जेल में कथित तौर पर जहरीला पदार्थ मिला हुआ खाना परोसे जाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई।
रसूखदार है मुख़्तार का परिवार, चाचा रह चुके हैं उपराष्ट्रपति
मुख्तार अंसारी के चाचा हामिद अंसारी कांग्रेस के सीनियर नेता होने के साथ ही देश के उपराष्ट्रपति भी रह चुके हैं। उपराष्ट्रपति से पहले वह विदेश सेवा में भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें : शिवसेना शिंदे गुट ने जारी की 8 उम्मीदवारों की सूची, जानिए किसे कहाँ से मिला टिकट
UP में हाई अलर्ट
मुख़्तार की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों में हाई अलर्ट है। मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।