National

मुख़्तार अंसारी की मौत पर किसने क्या कहा, इस नेता ने लगाए सांस्थानिक हत्या के आरोप

Who said what on the death of Mukhtar Ansari, this leader made allegations of institutional murder

द लोकतंत्र : बाहुबली नेता और माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी का हार्ट अटैक से इंतक़ाल हो गया है। हार्ट स्ट्रोक की शिकायत पर मुख्तार अंसारी को जेल से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डाक्टर्स ने शुरुआती इलाज के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालाँकि, मुख़्तार के मौत की ख़बर कुछ देर बाद मीडिया को दी गई। मुख़्तार की मौत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सिर्फ़ मुख़्तार की ही चर्चा हो रही है। कई नेताओं ने मुख़्तार की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइये जानते हैं किसने क्या कहा?

पप्पू यादव बोले – यह सांस्थानिक हत्या

बिहार के जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के नेता पप्पू यादव ने मुख़्तार की मौत को सांस्थानिक हत्या करार दिया है। उन्होंने एक्स पोस्ट के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा कि, पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या क़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है।

समाजवादी पार्टी के एक्स अकाउंट से पोस्ट हुई श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल से बाहुबली नेता और माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी के इंतक़ाल को लेकर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल पर लिखा गया कि, पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। विनम्र श्रद्धांजलि !

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी श्रद्धांजलि दी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि, यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

उन्होंने आगे लिखा कि, कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया। प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता। संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।

असदुद्दीन ओवैसी ने भी उठाया सवाल

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी मुख़्तार अंसारी के इंतक़ाल पर सवाल उठाया। ओवैसी ने श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही रजियून। अल्लाह से दुआ है के वो मुख़्तार अंसारी को मग़फ़िरह अदा करें, उनके ख़ानदान और उनके चाहने वालों को सब्र्-ए-जमील अदा करें।

इमरान प्रतापगढ़ी ने भी जताया दुख

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी मुख़्तार अंसारी की मौत पर दुख जताया है। कांग्रेस नेता इमरान प्रताप गढ़ी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, पांच बार के विधायक रहे मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से इंतकाल की खबर अफसोसनाक है, अल्लाह उनके समर्थकों और परिवार को सब्र अता करे। इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन।

भीम आर्मी चीफ़ ने की सीबीआई जाँच की माँग

भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आज़ाद ने बाहुबली माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी की मौत पर एक्स पोस्ट के माध्यम से लिखा कि, पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी का असामायिक निधन बेहद दुखद, मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति हैं, प्रकृति उन्हें यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। पूर्व में ही उन्होंने अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी, मैं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद उत्तर प्रदेश से उनकी मृत्यु की सीबीआई जांच की मांग करता हूं।

बता दें, बाहुबली नेता और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को बृहस्पतिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद बांदा जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं