द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है। उनकी मौत की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर की। उन्होंने बताया कि सतीश शाह को किडनी फेलियर के चलते मुंबई के दादर स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर फैलते ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई।
किडनी फेलियर बना वजह, हॉस्पिटल में तोड़ा दम
अशोक पंडित ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए कहा, सतीश पहले घर पर ही थे, लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि सतीश शाह का अंतिम संस्कार मुंबई के बांद्रा श्मशान घाट में किया जाएगा।
सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। उनकी पहली फिल्म थी ‘अजीब दास्तां’ (1978)। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में यादगार किरदार निभाए। ‘कल हो ना हो’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘इश्क-विश्क’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी फिल्मों में उनकी मौजूदगी ने हर सीन को खास बना दिया।
‘साराभाई vs साराभाई’ ने बना दिया घर-घर का नाम
टीवी की दुनिया में भी सतीश शाह ने अपनी अमिट छाप छोड़ी। उनका सबसे चर्चित किरदार रहा ‘इंदरवदन साराभाई’, जो शो ‘साराभाई vs साराभाई’ में दर्शकों का फेवरेट बन गया था। उनके संवाद, टाइमिंग और ह्यूमर आज भी टीवी इतिहास में क्लासिक माने जाते हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘ये जो है जिंदगी’ और ‘देख भाई देख’ जैसे शोज में भी यादगार काम किया।
सतीश शाह के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। कई सेलेब्रिटीज़ और फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हर कोई ‘साराभाई vs साराभाई’ के इस प्यारे पिता की मुस्कान को याद कर रहा है।

