Advertisement Carousel
Politics

लालू-राबड़ी लौटे तो फिर आएगा डर का दौर, मुंगेर रैली में अमित शाह ने RJD को घेरा

If Lalu and Rabri return, a period of fear will return; Amit Shah attacks RJD at Munger rally

द लोकतंत्र/ पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (25 अक्टूबर, 2025) को मुंगेर में हुई एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का यह चुनाव किसी मुख्यमंत्री को चुनने का नहीं, बल्कि राज्य को लालू-राबड़ी के जंगलराज से बचाने का चुनाव है।

उन्होंने कहा कि 2005 में बिहार की जनता ने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासन को उखाड़ फेंका था और नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की राह चुनी थी। शाह ने चेतावनी दी कि अगर लालू और राबड़ी की वापसी हुई तो बिहार एक बार फिर अपराध, अराजकता और भय के दौर में लौट जाएगा, जबकि मोदी-नीतीश की जोड़ी विकास और सुशासन की गारंटी है।

NDA के पांचों दल पंच पांडव की तरह एकजुट

शाह ने कहा कि NDA के पांचों दल पंच पांडव की तरह एकजुट हैं, जबकि महागठबंधन के दल आपसी मतभेदों में उलझे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि NDA सरकार ने बिहार को जंगलराज और नक्सलवाद से मुक्ति दिलाई, कानून-व्यवस्था को मज़बूत किया और विकास को गति दी।

शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी राज के दौरान हत्या, डकैती, अपहरण और नरसंहार जैसी घटनाएं रोज़ की बात थीं, जिसके चलते उद्योग-धंधे बिहार से भाग गए थे। लेकिन NDA के शासन में राज्य ने नई दिशा पाई है।

सीतामढ़ी में मां सीता का मंदिर 850 करोड़ की लागत से बन रहा

अपने भाषण में शाह ने धार्मिक आस्था का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान रामलला का भव्य मंदिर बनवाया और अब सीतामढ़ी में मां सीता का मंदिर 850 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस, सपा, बसपा, ममता और लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि इन सभी दलों ने राम मंदिर का विरोध किया था। शाह ने कहा कि 550 साल तक रामलला टेंट में रहे, लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व में उन्हें उनका घर मिला है।

शाह ने जनता से अपील की कि इस बार का चुनाव बिहार की सुरक्षा, विकास और सम्मान का चुनाव है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार को आगे बढ़ाना है, तो NDA को फिर से बहुमत देकर मोदी-नीतीश की जोड़ी पर भरोसा जताना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पहले भी जंगलराज को नकार चुकी है और इस बार फिर विकसित बिहार के लिए NDA को ही चुनेगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर