द लोकतंत्र : केरल के वायनाड में प्रकृति का क़हर बरपा है। वायनाड जिले में मंगलवार तड़के हुई भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर हुए भूस्खलन की घटनाओं में अबतक 126 लोगों की मौत हो गयी है, और 128 लोग घायल हो गए हैं। ऑफिसियल सोर्सेज के मुताबिक़ सैकड़ों लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका के कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। रेस्क्यू अभियान के माध्यम से 800 से ज़्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।
दरअसल, मंगलवार की सुबह हुई भारी बरसात की वजह से वायनाड ज़िले में जगह जगह भूस्खलन की घटनाएँ दर्ज हुई। तड़के हुई इस घटना में लोगों को बचने का मौक़ा नहीं मिला। अधिकांश लोग जब सो रहे थे तो कई मकान ज़मींदोज़ हो गए। भूस्खलन के चलते नदियां उफान पर हैं और कई पेड़ उखड़ गए हैं।
वायनाड पर बरपा प्रकृति का क़हर
जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार को अल सुबह हुई भारी बारिश लोगों के लिए आफ़त बन कर बरसी। तेज बरसात की वजह से वायनाड में भारी विध्वंस हुआ है। जगह जगह भूस्खलन की वजह से कई मकान ज़मींदोज़ हो गए। यह सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि लोगों को संभलने का मौक़ा ही नहीं मिला। इस भूस्खलन में चार गाँव बह गए। घर, पुल, सड़कें, दुकानें और गाड़ियां भी बह गईं। 500 से ज़्यादा लोग अब भी लापता हैं। वायनाड में हादसे के बाद सामने आए वीडियो रौंगटे खड़े कर देने वाले हैं। वीडियो में लोग बिलख रहे हैं, मदद की गुहार लगा रहे हैं।
वायनाड में आने वाले कुछ दिन और खराब हो सकते हैं। मौसम विभाग ने वायनाड के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जबकि पड़ोसी मलप्पुरम, कोझिकोड और कनूर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश के कारण बचाव अभियान प्रभावित हो सकता है।
बुधवार सुबह से पुनः बचाव कार्य शुरू, एजेंसियाँ कर रहीं काम
सेना, नौसेना और NDRF के बचाव दल खराब मौसम के बीच पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं। राहत व बचाव कार्य में लगी कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। हालांकि मंगलवार रात को रेस्क्यू ऑपरेशन रुक गया था। बुधवार की सुबह फिर से राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जानकारी दी कि वायनाड में भूस्खलन में घायल होने वाले लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने अनुराग ठाकुर का वीडियो शेयर किया, कहा – I.N.D.I.A की गंदी राजनीति का खुलासा
केरल सरकार ने वायनाड हादसे के बाद राज्य में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, राज्य सरकार इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बेहद दुखी है। मुख्य सचिव वी वेणु की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य में 30 और 31 जुलाई को राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी सरकारी कार्यक्रम व उत्सव रद्द रहेंगे।