द लोकतंत्र: श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-386 पर उस समय अफरातफरी मच गई जब बोर्डिंग गेट पर एक यात्री ने एयरलाइन के चार कर्मचारियों पर अचानक हमला कर दिया। घटना श्रीनगर एयरपोर्ट की है जहां यात्रियों की मौजूदगी में यह हिंसक घटना हुई।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी यात्री ने अचानक गुस्से में आकर कर्मचारियों पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। इस हमले में एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई और दूसरे के जबड़े में गंभीर चोटें आईं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एक कर्मचारी जब बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, तब भी आरोपी यात्री उसे पीटता रहा।
कैसे शुरू हुई झड़प?
जानकारी के मुताबिक, आरोपी यात्री एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी है और वह फ्लाइट में दो केबिन बैग लेकर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इन बैग्स का कुल वजन करीब 16 किलो था, जबकि एयरलाइन की नीति के अनुसार केवल 7 किलो तक की अनुमति होती है। जब कर्मचारी ने अतिरिक्त वजन के लिए शुल्क मांगा तो यात्री भड़क गया और बोर्डिंग पास लिए बिना जबरन एयरोब्रिज में घुस गया, जो कि सुरक्षा नियमों का गंभीर उल्लंघन था।
इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने उसे रोककर गेट तक वापस लाया, लेकिन वहीं से विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपी ने गेट पर मौजूद चार कर्मचारियों पर बुरी तरह हमला किया।
एफआईआर दर्ज, नो-फ्लाई लिस्ट में नाम:
स्पाइसजेट ने स्थानीय पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है और उस यात्री को डिरेलमेंट ऑफ एयरक्राफ्ट एक्ट के तहत नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यानी अब वह व्यक्ति भविष्य में फ्लाइट से यात्रा नहीं कर सकेगा।
एयरलाइन ने इस घटना की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी भेज दी है और मंत्रालय से सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्पाइसजेट द्वारा इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया है।
इस घटना ने एयरलाइन स्टाफ की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब एक प्रशिक्षित सैन्य अधिकारी ऐसा व्यवहार कर सकता है, तो आम यात्रियों की सुरक्षा और एयरलाइन कर्मचारियों की मानसिक स्थिति पर विचार करना अनिवार्य हो गया है। एयरलाइंस ने साफ कर दिया है कि वह अपने स्टाफ की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी और ऐसी घटनाओं पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी।