National

Terrorist Attack: पुंछ में IAF के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

Terrorist Attack: Terrorist attack on IAF convoy in Poonch, one soldier martyred

द लोकतंत्र : Terrorist Attack पुंछ में IAF के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शनिवार शाम लगभग सवा छह बजे आतंकियों ने IAF के क़ाफ़िले पर हमला कर दिया। आतंकी हमले में एयरफ़ोर्स का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक जवान गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ काफिले में शामिल दो वाहनों में से एक पर आतंकियों ने निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। 

एयरफोर्स के प्रवक्ता ने एक्स पर कहा कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एयरफोर्स के पांच जवान घायल हुए। इन्हें नजदीक के अस्पताल में भेजा गया। इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया। स्थानीय सैन्य इकाइयों की ओर से इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

वायुसेना ने एक्स हैंडल पर दिया Terrorist Attack का अपडेट

आतंकी हमले के बारे में भारतीय वायुसेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि, आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के दौरान एयर वॉरियर्स ने जवाबी गोलीबारी करके लड़ाई लड़ी। इस दौरान आतंकियों से हुए मुठभेड़ में पांच IAF कर्मियों को गोली लग गई और उन्हें तत्काल चिकित्सकीय सहायता के लिए निकटतम सैन्य अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण एक एयर वारियर ने दम तोड़ दिया। स्थानीय सुरक्षा बलों की ओर से आगे की कार्रवाई जारी है।

इससे पहले, वायु सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, पुंछ जिले में शहसितार के करीब भारतीय वायु सेना के एक वाहन पर आतंकवादियों ने हमला किया था। सेना की स्थानीय इकाइयों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया हुआ है। काफिला सुरक्षित है और आगे जांच चल रही है।

राहुल गांधी – प्रियंका गांधी ने आतंकी हमले की निंदा की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आतंकी हमले की निंदा की। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, जम्मू कश्मीर के पुंछ में हमारी सेना के काफिले पर कायराना और दुस्साहसी आतंकी हमला बहुत ही शर्मनाक है, दुखद है। शहीद जवान को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकसंतप्त परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। हमले में घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

प्रियंका ने लिखा, पुंछ, जम्मू कश्मीर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक एवं कायराना कृत्य है। सभ्य समाज में हिंसा और आतंक की कोई जगह नहीं हो सकती। ऐसे कृत्यों की जितने कठोर शब्दों में निंदा की जाए, कम है। शहीद जवान को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं