National

भाजपा और नरेंद्र मोदी का अंतिम लक्ष्य वंचितों का आरक्षण छीन उसे शून्य करना है : राहुल गांधी

The ultimate goal of BJP and Narendra Modi is to take away the reservation of the underprivileged and reduce it to zero: Rahul Gandhi

द लोकतंत्र : सही समय पर मुद्दों को पकड़ना और जनता के बीच उस मुद्दे को स्थापित करना तय करता है कि आप जीतेंगे या हारेंगे। इस समय राहुल गांधी जिस तरह भाजपा पर हमलावर हैं और ज़रूरी मुद्दों को उठा रहे हैं उसकी वजह से भाजपा को राहुल की जमायी पिच पर खेलने के लिए आना पड़ रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 के अन्तर्गत चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए यह दावा किया कि भाजपा आरक्षण को पूरी तरह ख़त्म करना चाहती है।

दरअसल, संविधान बदलने का दावा कर कांग्रेस की ओर से आरक्षण को खत्म करने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है। मध्य प्रदेश के खरगोन में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जमकर निशाने पर लिया। राहुल ने दावा करते हुए कहा कि, भाजपा और नरेंद्र मोदी का अंतिम लक्ष्य वंचितों का आरक्षण छीन उसे 0% करना है, मगर हम 50% आरक्षण सीमा तोड़ कर देश में सामाजिक न्याय कर के दिखाएंगे, यह कांग्रेस की गारंटी है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आपका आरक्षण खत्म करना चाहते हैं।

राहुल बोले – हम आरक्षण से 50% की लिमिट हटाकर उसे बढ़ा देंगे

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा है कि बीजेपी की सरकार बनते ही वे दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से आरक्षण छीन लेंगे। जहां BJP आरक्षण छीनने की बात कर रही है, वहीं हम आरक्षण से 50% की लिमिट हटाकर उसे बढ़ा देंगे।

कांग्रेस संविधान की रक्षा कर रही है

जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है। इसमें कांग्रेस संविधान की रक्षा कर रही है, जबकि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है। लेकिन, हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करते रहेंगे।

मनरेगा का ज़िक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, मीडिया कहता है कि मनरेगा से लोगों की आदत बिगड़ती है। लेकिन जब अरबपतियों का कर्जा माफ होता है तो उसको यह विकास कहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही हमारी सरकार आएगी, हम मनरेगा मजदूरों को 400 रुपए दैनिक मजदूरी कर देंगे।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आएंगे तो उनसे बोलना- खटाखट.. खटाखट.. खटाखट उनसे कहना जो आपने अरबपतियों के लिए किया, वो काम कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान के गरीबों के लिए करने जा रही है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं