National

इस पार्टी ने खोल दिये ‘रायबरेली’ में अपने पत्ते, कांग्रेस और भाजपा की मुश्किलें बढ़ेंगी

This party has revealed its cards in 'Rae Bareli', problems for Congress and BJP will increase.

द लोकतंत्र : सोनिया गांधी की संसदीय क्षेत्र रही रायबरेली पर भाजपा की नज़रें हैं। अमेठी का किला जीतने के बाद भाजपा रायबरेली संसदीय क्षेत्र में भी कमल खिलाने के लिए रणनीति तैयार कर रही है। वहीं सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद ख़ाली पड़े इस सीट को लेकर गांधी परिवार पेशोपेश में है कि यहाँ से सोनिया की विरासत संभालने परिवार का कौन सा सदस्य आगे आएगा। लेकिन इस सबके बीच बसपा ने रायबरेली से अपना उम्मीदवार उतार दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने रायबरेली लोक सभा सीट से ठाकुर प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया है।

बसपा की आठवीं लिस्ट में रायबरेली, अम्बेडकरनगर और बहराइच लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं। बहुजन समाज पार्टी ने रायबरेली लोकसभा सीट से ठाकुर प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं अम्बेडकरनगर सीट से कमर हयात अंसारी को टिकट दिया गया है। इसके अलावा बहराइच लोकसभा सीट से बसपा ने बृजेश कुमार सोनकर को प्रत्याशी है। 

बसपा ने जिन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है वहाँ चौथे, पाँचवे और छठे चरण में मतदान होना है। यूपी की रायबरेली सीट पर पांचवे चरण यानी 20 मई को मतदान होना है। बसपा ने इससे पहले बुधवार को तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। इसमें सलेमपुर सीट से भीम राजभर, हमीरपुर से निर्दोष कुमार दीक्षित और भदोही से इरफान अहमद बबलू को उम्मीदवार बनाया गया था।

रायबरेली सीट कांग्रेस के लिए है महत्वपूर्ण

कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले रायबरेली लोकसभा सीट से पार्टी ने ठाकुर प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया है। ठाकुर प्रसाद यादव दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं, कांग्रेस ने अभी तक इस सीट पर पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा ने भी रायबरेली सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। कांग्रेस की तरफ़ से प्रियंका गांधी वाड्रा के लड़ने की अटकलें लगायी जा रही हैं। और संभव है कि अगले एक दो दिन में कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दे।

भाजपा ने रायबरेली के लिए बनायी है ख़ास रणनीति

भारतीय जनता पार्टी के रणनीतिकार रायबरेली की लोकसभा सीट पर किसी भी तरह जीत दर्ज करने के मूड में है। सोनिया गांधी के बाद रायबरेली सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा उसे देखते हुए ही भाजपा अपने उम्मीदवार का नाम फाइनल करेगी। भाजपा अमेठी की तर्ज़ पर रायबरेली भी कांग्रेस से छीन लेना चाहती है। इसके लिए भाजपा ने रायबरेली में अच्छी ख़ासी एक्सरसाइज की है। जातीय समीकरणों को साधने के लिए कई तरह के सर्वे किए गए हैं और संभवतः कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम के ऐलान के साथ भाजपा अपना दांव चले। 

पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि जल्द ही भाजपा रायबरेली और कैसरगंज में अपने प्रत्याशी घोषित करेगी। साथ ही, रायबरेली में इसबार मज़बूत प्रत्याशी उतारेगी और कोई डमी कैंडिडेट नहीं होगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं