National

भाजपा की नयी लिस्ट में कटा दिग्गजों का पत्ता, सीएम योगी के एक और मंत्री को लोकसभा का टिकट

Veterans' cards cut in BJP's new list, another minister of CM Yogi gets Lok Sabha ticket

द लोकतंत्र : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी एक और सूची जारी की। बीजेपी द्वारा जारी लिस्ट में 9 नाम हैं। बीजेपी की लिस्ट में यूपी की 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। लिस्ट में सीएम योगी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को भी लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा की नयी सूची में कई मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया है। इसमें रीता बहुगुणा जोशी, वीरेंद्र सिंह मस्त, किरण खेर, केसरी देवी पटेल के नाम शामिल हैं।

सूची में चंडीगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश की सात और पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का एलान किया गया है। आसनसोल सीट पर पूर्व में भोजपुरी गायक पवन सिंह को टिकट दिया गया था। हालाँकि बाद में उन्होंने चुनाव न लड़ने की बात कहते हुए टिकट वापस कर दिया था।

किसे कहाँ से मिला टिकट

लिस्ट के मुताबिक़, सूची में उत्तर प्रदेश के सात उम्मीदवार हैं। मैनपुरी से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ सीएम योगी के मंत्री जयवीर सिंह भाजपा के उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा बलिया से पार्टी ने नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है। शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं और फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं। यहां से मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काट दिया गया है।

वहीं, कौशाम्बी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, मछलीनगर से बीपी सरोज, और गाजीपुर सीट से पारस नाथ राय को टिकट दिया गया है। इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी सांसद थीं जिनका टिकट काट दिया गया है। इलाहाबाद से उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे हैं।

इसके अलावा चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर का टिकट काट दिया गया है। यहां से उनकी जगह पार्टी ने संजय टंडन पर भरोसा जताया है। संजय टंडन चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा आसनसोल से पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया गया है। यहां से पहले पार्टी ने भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को टिकट दिया था।

यूपी की 74 सीटों में 69 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी अब तक 425 से ज्यादा उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। 80 सीटों वाले यूपी में बीजेपी 74 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि 6 सीटों में से 2 पर सहयोगी रालोद, 2 पर अनुप्रिया पटेल का अपना दल चुनाव लड़ेगा। जबकि एक-एक सीट निषाद पार्टी और राजभर की पार्टी को दी गई है। बीजेपी ने 74 में से अब तक 69 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं