National

अरविंद केजरीवाल ने ऐसा क्या बता दिया कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज आ गये ईडी के निशाने पर

What did Arvind Kejriwal say that Atishi and Saurabh Bhardwaj became the target of ED?

द लोकतंत्र : दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा पूछताछ के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के एक बयान ने अपने ही सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल, ईडी ने न्यायिक हिरासत की मांग की। कॉपी में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ में कबूल किया कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे। कोर्ट रूम में भी ईडी ने जब मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी का जिक्र किया तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस दौरान चुप रहे।

ईडी की ओर से कोर्ट में पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने दलील दी कि विजय नायर सीएम केजरीवाल के करीबी रहे हैं। दूसरी तरफ़ सीएम केजरीवाल ने पूछताछ में कहा कि नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था बल्कि वो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था।

15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे केजरीवाल

केजरीवाल को उनकी ईडी की हिरासत अवधि पूरी होने के बाद विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान ईडी ने केजरीवाल के 15 दिन की अतिरिक्त न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए कहा कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे है। कोर्ट ने ईडी की दलील पर केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अपना नाम सुन चौक गये सौरभ भारद्वाज

ईडी जब राउज अवेन्यू कोर्ट में आतिशी और सौरभ भारद्वाज का जिक्र कर रही थी तो भारद्वाज कोर्ट रूम में ही मौजूद थे। सौरभ भारद्वाज अपना नाम सुनकर हक्के बक्के हो गए। भारद्वाज ने अपने साथ खड़ी आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की तरफ हैरत भारी नज़रों से देखा।  

ईडी ने किया अहम खुलासा, नायर था केजरीवाल का करीबी

ल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जो खुलासे किए हैं वह हैरान करने वाली है। वहीं सीएम केजरीवाल द्वारा सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम लेने के बाद दोनों मंत्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हो सकता है ईडी दोनों से पूछताछ करे और उन्हें भी हिरासत में ले ले।

  • ईडी ने न्यायिक हिरासत की मांग की कॉपी में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ में कबूल किया कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे।
  • खुद विजय नायर कह चुका है कि वो एक कैबिनेट मंत्री के आवास में रहकर आबकारी नीति बना रहा था। सीएम केम्प ऑफिस से वो काम करता था। इस पर केजरीवाल गोल-मोल जवाब देकर कह रहे हैं कि केम्प ऑफिस में कौन काम करता है इसको लेकर उन्हें सीधे तौर पर जानकारी नहीं रहती। 
  • ईडी के मुताबिक़ विजय नायर AAP पार्टी का कोई मामूली कार्यकर्ता नही बल्कि पूरे मीडिया कम्युनिकेशन सेल का हेड था। केजरीवाल को नायर के कई व्हाट्सएप चैट दिखाए गए। इससे पता लगता है कि विजय नायर सीएम केजरीवाल के करीबी रहे हैं  
  • अरविंद केजरीवाल को विजय नायर की अन्य आरोपी जैसे अभिषेक बोइनपिल्लै, दिनेश अरोड़ा और अन्य शराब कारोबारियों से करीब 10 मीटिंग की डिटेल्स दिखाई गई। इसमें पूछा गया कि किसके इशारे या कहने पर विजय नायर इन शराब कारोबारियों और आरोपियो से नई शराब नीति को लागू करने को लेकर मीटिंग कर रहे थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसकी भी जानकारी उन्हें नहीं है।
Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं