Politics

AAP की मंत्री आतिशी ने कहा कि मेरे साथ सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा भी जाएँगे जेल, भाजपा में जाने का दबाव

AAP minister Atishi said that Saurabh Bhardwaj and Raghav Chadha will also go to jail with me, pressure to join BJP

द लोकतंत्र : कल ED ने राउज अवेन्यू कोर्ट में बताया कि दिल्ली के सीएम और AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल ने खुलासा किया कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। विजय नायर वही व्यक्ति है जिसे कथित तौर पर ‘साउथ ग्रुप’ शराब लॉबी से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली है। इस पूरे प्रकरण में अपना नाम सामने आने के बाद आज आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है। मंगलवार (2 अप्रैल) को दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने सुबह 10 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस कॉन्फ्रेंस में आप नेता ने दावा किया कि बीजेपी ने उन्हें ऑफर दिया है।

आतिशी का आरोप, भाजपा बना रही AAP छोड़ने का दबाव

सीएम केजरीवाल की मंत्री आतिशी ने दावा करते हुए कहा कि BJP ने मेरे बहुत व्यक्तिगत करीबी व्यक्ति के माध्यम से BJP ज्वाइन करने के लिए अप्रोच किया है। मुझे कहा गया है या तो बीजेपी ज्वाइन करके अपना राजनीतिक कैरियर बचा लूं या अगर BJP जॉइन नहीं की तो आने वाले 1 महीने में ED द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मेरे करीबी व्यक्ति ने बताया कि प्रधानमंत्री और बीजेपी में में मन बना लिया है आम आदमी पार्टी के सभी लोगों को कुचलना चाहते हैं।

आतिशी ने आगे कहा कि पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार करके जेल में डाला। सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो चुके हैं। अब बीजेपी का यह इरादा है कि आने वाले 2 महीने में आम आदमी पार्टी के चार और बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जाये। वह मुझे गिरफ्तार करेंगे। साथ में, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार करेंगे। उनको लगता था अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी टूट कर बिखर जाएगी लेकिन रविवार की रामलीला मैदान की रैली के बाद अब बीजेपी को लगता है कि आम आदमी पार्टी के टॉप 4 लीडर को गिरफ्तार करना काफी नहीं था।

केजरीवाल द्वारा नाम लेने के बाद ED की रडार पर आतिशी और सौरभ

वहीं दूसरी ओर, विजय नायर द्वारा आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करने वाली बात सीएम अरविंद केजरीवाल ने कही है। जिसके बाद AAP सरकार के यह दोनों मंत्री ED की रडार पर आ गये हैं। ED द्वारा इनसे पूछताछ करने के लिए जल्द समन जारी किया जाएगा। साथ ही, ज़रूरत महसूस होने पर ED दोनों को हिरासत में भी ले सकती है।

दरअसल, दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने इस केस में अपने दो मंत्रियों, आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है। कोर्ट में जब ईडी ने इस बारे में जानकारी दी, तो अरविंद केजरीवाल ने इसपर सहमति जताई।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर