National Sports

World Cup : ट्रेविस हेड की शतकीय पारी ने तोड़ा भारत का सपना, भारतीय टीम की हार पर करोड़ों फैंस निराश

द लोकतंत्र : World Cup 2023 फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर पैट कमिंस ने पहले फील्डिंग चुनी और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के सामने 241 रनों का लक्ष्य दिया। आस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 7 ओवर शेष रहते हासिल कर विश्व कप खिताब अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब विराट कोहली के नाम रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 765 रन, एक विकेट साथ ही कई और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए ।

भारतीय खेमें ने दिया था 241 का लक्ष्य

विश्व कप 2023 में अपनी शानदार प्रदर्शन के बदौलत एक भी मैच न हारते हुए फाइनल में पहुंची थी। लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्हें कंगारुओं ने भारतीय बैटिंग ऑर्डर को धराशायी कर कम स्कोर पर रोक अपनी जीत सुनिश्चित की। भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल ने 66, विराट कोहली 54 और रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह 2, मोहमद सिराज, मोहम्मद शमी 1-1 विकेट ले पाए।

ट्रेविस हेड की शतकीय पारी ने सुनिश्चित की कंगारुओं की जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने शुरुवात में डेविड वार्नर (7), मिचेल मार्श (15), स्टीव स्मिथ (4)का विकेट खो दिया था। लेकिन इसके बावजूद ओपनर ट्रेविस हेड ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए एक छोर पूरी तरह से संभाले रखा। उनका साथ दिया 7वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे मार्नस लाबुशेन ने। ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों पर 137 रन की शतकीय पारी खेली जिसमें 15 चौके और छह छक्के शामिल थे। तो वहीं मार्नस लाबुशेन ने 110 गेंदों पर 58 रन की पारी खेल साझेधारी में भरपूर सहयोग दिया। गेंदबाजों की बात करें तो मिचेल मार्श 3, हेजलवुड और पैट कमिंस 2-2, ग्लेन मैक्सवेल एडम जांपा 1-1 विकेट हासिल हुई।

विश्व कप 2023 के लीडिंग स्कोरर और विकेट टेकर दोनों रहें भारतीय

विराट कोहली रहें टॉप स्कोरर

विराट कोहली – 765 रन
रोहित शर्मा – 597 रन
क्विंटन डिकॉक – 594 रन
रचिन रविंद्र – 578 रन
डेरेल मिचेल – 552 रन

मोहम्मद शमी ने झटके सबसे ज्यादा विकेट

मोहम्मद शमी – 24 विकेट
एडम जांपा – 23 विकेट
दिलशन मधुशंका – 21 विकेट
गेराल्ड कोएटजी – 20 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 20 विकेट

भारतीय टीम का फाइनल तक का सफर शानदार रहा

भारतीय खेमें ने फाइनल में पहुंचने के लिए पूरी जान लगा दी थी और अपने बेहतरीन प्रदर्शन और खिलाड़ियों के फॉर्म के चलते करोड़ों भारतीय दर्शकों के जेहन में जीत की उम्मीद भर दी थी। 10 में से 10 मैच जीत कर भारतीय खेमा पूरे कॉन्फिडेंस के साथ फाइनल में उतरी थी। ऐसे कई मौके आए जब भारतीय टीम ने हमें गौरवान्वित होने के अवसर दिए। आइए नजर डालें उनके फाइनल तक की यात्रा पर :

  • पहला मैच: 8अक्टूबर, भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया
  • दूसरा मैच: 11अक्टूबर,भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट
  • तीसरा मैच: 14अक्टूबर,भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया
  • चौथा मैच: 19अक्टूबर ,भारत ने पुणे में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया
  • पांचवां मैच: 22अक्टूबर,भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया
  • छठा मैच: 29अक्टूबर,भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया
  • सातवां मैच: 2नवम्बर,भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया
  • आठवां मैच: 5 नवम्बर,भारत ने कोलकाता में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया
  • नौवां मैच: 12नवंबर, भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया
  • सेमीफाइनल: 15नवंबर,भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया
  • फाइनल: 19नवंबर, ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में भारत को दी 6 विकेट से हार

यह भी पढ़ें- World Cup 2023 : क्रिकेट फैंस पर चढ़ा फाइनल मैच का खुमार, आज आस्ट्रेलिया-भारत के बीच निर्णायक मुकाबला

दोनों टीमों की फाइनल प्लेयिंग ग्यारह

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

Avatar

Sneha Srivastava

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं