National Sports

World Cup 2023 : क्रिकेट फैंस पर चढ़ा फाइनल मैच का खुमार, आज आस्ट्रेलिया-भारत के बीच निर्णायक मुकाबला

द लोकतंत्र : भारत की मेजबानी में आयोजित आईसीसी World Cup 2023 कल अपने अंतिम और निर्णायक मुकाबले की तरफ आ पहुंचा है। फाइनल मुकाबले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट का खुमार चढ़ने लगा है। दर्शकों का हुजूम नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर अभी से दिखने लगा है। वहीं देश के अलग-अलग कोनों में भी भारतीय इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं।

बता दें कि ये भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 19 नवंबर का फाइनल मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। आस्ट्रेलियाई खेमा 8वीं बार जबकि भारत वर्ल्ड कप में चौथी बार खिताबी मुकाबला खेलने उतरेगा।

20 साल बाद फिर होगा आमना -सामना

टूर्नामेंट की दो फाइनलिस्ट टीमें ऑस्ट्रेलिया और भारत 20 साल बाद एक बार फिर वनडे विश्व कप में आमने – सामने होगीं। इससे पहले 2003 का वर्ल्ड कप फाइनल भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हुआ था जिसमें भारतीय टीम को 123 रनों से हार मिली थी। भारत की कप्तानी सौरव गांगुली तो कंगारुओं की भाग दौड़ रिकी पॉन्टिंग संभाल रहे थे ।

किसने कितने फाइनल किए अपने नाम

कंगारुओं ने अबतक सात फाइनल खेले हैं जिसमें से 5 बार खिताब जीता। जबकि दो बार 1975 में वेस्ट इंडीज और 1996 में श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी। आस्ट्रेलियाई खेमें ने सबसे ज्यादा 5बार 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब अपने नाम किए हैं। इसमें 1999 से 2007 तक लगातार 3 बार जीत हासिल की।

1975 Vs वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स (हार)
1987 Vs इंग्लैंड, ईडन गार्डेंस (जीत)
1996 Vs श्रीलंका, लाहौर (हार)
1999 Vs पाकिस्तान, लॉर्ड्स (जीत)
2003 Vs भारत, जोहान्सबर्ग (जीत)
2007 Vs श्रीलंका, ब्रिजटाउन (जीत)
2015 Vs न्यूजीलैंड, मेलबर्न (जीत)

भारतीय टीम की बात करें तो उनका ये चौथा खिताबी मुकाबला रहेगा। भारत ने अबतक 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार खिताब जीता था जिसके बाद 2003 में उन्हे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी। जबकि 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की थी।

1983 Vs वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स(जीत)
2003 Vs आस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग (हार)
2011 Vs श्रीलंका, वानखेड़े (जीत)

लगातार 10 जीत के साथ फाइनल में भारत

फाइनल तक के इस सफर तक भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। नतीजतन टीम इंडिया मौजूदा इवेंट में लगातार 10 मैच जीतकर अजय है. किंग विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वहीं भारत की गेंदबाजी की कमान अपने हाथ में लिए मोहम्मद शमी लीडिंग विकेट टेकर हैं. श्रेयस अय्यर भी लगातार दो शतक लगा चुके हैं जबकि केएल राहुल ने नाजुक मौकों पर बेहतरीन पारियां खेली. गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव समेत सभी ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।

भारत की विश्व कप 2023 फाइनल की यात्रा

पहला मैच: 8अक्टूबर, भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया
दूसरा मैच: 11अक्टूबर,भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट
तीसरा मैच: 14अक्टूबर,भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया
चौथा मैच: 19अक्टूबर ,भारत ने पुणे में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया
पांचवां मैच: 22अक्टूबर,भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया
छठा मैच: 29अक्टूबर,भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया
सातवां मैच: 2नवम्बर,भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया
आठवां मैच: 5 नवम्बर,भारत ने कोलकाता में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया
नौवां मैच: 12 नवंबर, भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया
सेमीफाइनल: 15 नवंबर,भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया

यह भी पढ़ें- World Cup 2023 : जानें किन स्टार खिलाड़ियों का हो सकता है ये आखिरी वनडे विश्व कप

WORLD CUP 2023 के टॉप स्कोरर

विराट कोहली – 711 रन
क्विंटन डिकॉक – 594 रन
रविंद्र रचिन – 578 रन
डेरेल मिचेल – 552 रन
रोहित शर्मा – 550 रन

WORLD CUP 2023 के टॉप विकेट टेकर

मोहमद शमी – 23 विकेट
एडम जांपा – 22 विकेट
दिलशान मधुशंका – 21 विकेट
गेराल्ड कोऐत्जी – 20 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 18 विकेट

दोनों टीमों का विश्व कप स्क्वॉड

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया – पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, सीन एबॉट, मार्नस लाबुशन , कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर , एडम जांपा, मिचेल स्टार्क

Sneha Srivastava

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं