द लोकतंत्र: बॉलीवुड में पिछले कुछ वर्षों में बायोपिक फिल्मों का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। स्पोर्ट्स स्टार से लेकर राजनेताओं और कलाकारों की ज़िंदगी पर कई शानदार फ़िल्में बन चुकी हैं। इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित एक नई फिल्म “अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी” चर्चा में है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। ट्रेलर से साफ झलकता है कि यह फ़िल्म योगी आदित्यनाथ के संघर्षों, उनकी आध्यात्मिक यात्रा और राजनीतिक सफ़र को दिखाने का प्रयास करेगी।
इस फ़िल्म में अभिनेता अनंत वी जोशी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। कई लोग उनके बारे में ज्यादा नहीं जानते, इसलिए चलिए जानते हैं कि वे कौन हैं और किन-किन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं।
अनंत वी जोशी का करियर सफर
अनंत वी जोशी का जन्म 26 अक्टूबर 1989 को आगरा में हुआ था। 35 वर्षीय अनंत अपने सधे हुए अभिनय और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने 2011 में “वो 5 दिन” फ़िल्म से सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखा। इसके बाद “मेरा राम खो गया”, “कटहल”, “कोबाल्ट ब्लू”, “12th फेल” और “ब्लैकआउट” जैसी फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से पहचान बनाई। “12th फेल” उनकी करियर की सबसे बड़ी हिट मानी जाती है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बजट से चार गुना अधिक कमाई की।
टीवी करियर की बात करें तो अनंत “जिंदगी अभी बाकी है मेरे गोस्ट”, “क्या कुसूर है अमाला का”, “कर्ण संगिनी” और “तारा फ्रॉम सितारा” जैसे शोज़ में नजर आ चुके हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उनका सफर खासा सफल रहा है। उन्होंने “गंदी बात”, “वर्जिन भास्कर”, “ये काली काली आंखें”, “पौराषपुर” और “मामला लीगल है” जैसी वेब सीरीज़ में अभिनय कर अपनी अलग पहचान बनाई।
फिल्म में अन्य कलाकार
“अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी” में भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, दिग्गज अभिनेता परेश रावल को योगी आदित्यनाथ के गुरु के रूप में देखा जाएगा। इन कलाकारों के जुड़ने से फ़िल्म को और मज़बूती मिली है।
दर्शकों में उत्सुकता
ट्रेलर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दर्शक न केवल योगी आदित्यनाथ के जीवन से जुड़े अनसुने पहलुओं को देखने के लिए उत्सुक हैं, बल्कि यह भी जानने के लिए बेकरार हैं कि अनंत वी जोशी इस चुनौतीपूर्ण रोल को कैसे निभाएंगे।
फिल्म की रिलीज़ डेट जल्द घोषित की जाएगी। फ़िलहाल, ट्रेलर के दम पर “अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी” ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने से पहले ही दर्शकों के बीच अच्छी खासी उत्सुकता पैदा कर दी है।