द लोकतंत्र : भारतीय फिल्म उद्योग में इन दिनों सीक्वल और फ्रेंचाइजी फिल्मों की एक लंबी कतार लग चुकी है। दर्शकों की पुरानी सफल कहानियों को नए अंदाज में देखने की उत्सुकता को देखते हुए निर्माताओं ने अपने सबसे बड़े और सफल टाइटल को वापस लाने की रणनीति अपनाई है। इसी कड़ी में, आमिर खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल की पुष्टि ने दर्शकों के उत्साह को चरम पर पहुँचा दिया है। आगामी समय में ‘3 इडियट्स 2’ समेत ‘धुरंधर 2’ और ‘बॉर्डर 2’ जैसी कई बड़ी फिल्मों की रिलीज लाइनअप है।
आमिर और हिरानी की जादुई जोड़ी की वापसी
‘3 इडियट्स 2’ को लेकर पिंकविला की रिपोर्ट ने कन्फर्म किया है कि स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है और राजकुमार हिरानी तथा आमिर खान की टीम इस पर बेहद उत्साहित है।
- कहानी का आधार: सूत्रों के मुताबिक, यह सीक्वल पहली फिल्म के क्लाइमेक्स के लगभग 15 साल बाद शुरू होगा। कहानी में पुराने किरदार एक नए रोमांच के लिए फिर से एक साथ आएंगे। मेकर्स का मानना है कि यह फिल्म भी पहले भाग की तरह ही मजेदार, इमोशनल और सार्थक होगी।
मोस्ट अवेटेड सीक्वल्स और उनकी रिलीज डेट
आगामी कुछ तिमाहियों में कई ऐसी फ्रेंचाइजी फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देंगी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा व्यवसाय कर सकती हैं।
- ‘धुरंधर- पार्ट 2’: रणवीर सिंह की एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता के तुरंत बाद ही इसका सीक्वल ऐलान कर दिया गया था। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी, जहाँ इसका सीधा मुकाबला यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ से होगा।
- ‘बॉर्डर 2’: सनी देओल की देशभक्ति पर आधारित इस मोस्ट अवेटेड सीक्वल में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे। यह फिल्म 22 जनवरी 2026 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
- अन्य प्रमुख सीक्वल: अजय देवगन की ‘धमाल 4’ का क्लैश टालने के बाद अब मई 2026 में रिलीज होना संभावित है। रानी चटर्जी की दमदार वापसी वाली ‘मर्दानी 3’ 27 फरवरी 2026 को और इमरान हाशमी की रोमांटिक फिल्म ‘आवारापन 2’ 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में आएगी। सनी देओल की हालिया सफलता ‘जाट’ का सीक्वल ‘जाट 2’ भी राजकुमार संतोषी के निर्देशन में तैयार हो रहा है।
सीक्वल और फ्रेंचाइजी फिल्मों की यह लाइनअप दर्शकों को मनोरंजन का एक बड़ा खजाना देने का वादा करती है और इससे बॉलीवुड के व्यवसाय में एक नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।

