द लोकतंत्र: रणवीर सिंह इस वक्त एक नहीं, दो-दो फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। एक तरफ जहां उनकी अगली फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक धमाका मचा रहा है और 5 दिसंबर को शाहिद कपूर की फिल्म से सीधी टक्कर होने वाली है, वहीं दूसरी ओर ‘डॉन 3’ को लेकर भी बड़ी खबरें सामने आ रही हैं, जो उनके फैंस को परेशान कर सकती हैं।
दरअसल, रणवीर सिंह की फिल्म Don 3 लंबे वक्त से अटकी पड़ी है। इस फिल्म का काम अगस्त 2023 में शुरू होना था लेकिन किसी न किसी कारण से शूटिंग बार-बार टलती गई। पहले कहा गया कि जनवरी 2025 से शूट शुरू होगा, फिर फरहान अख्तर की दूसरी फिल्म ‘बहादुर 120’ आ गई। इसके चलते फिर से ‘डॉन 3’ को शेड्यूल से हटाना पड़ा।
मई-जून 2025 में फिल्म शुरू होने की बात हुई, लेकिन सितंबर 2025 का नया प्लान बनने ही वाला था कि फिल्म से विक्रांत मैसी ने किनारा कर लिया। विक्रांत फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले थे। इससे पहले, प्रेग्नेंसी के चलते कियारा आडवाणी ने भी फिल्म से हाथ पीछे खींच लिया था। अब उनकी जगह कृति सेनन के नाम की चर्चा है, लेकिन मामला फिलहाल अटका हुआ है।
बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब मेकर्स Don 3 को पोस्टपोन करने या फिर बंद करने पर विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस निर्णय की जानकारी रणवीर सिंह को भी दे दी गई है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगी और क्या उसकी सफलता से डॉन 3 को नई उम्मीद मिल सकती है?
अब सबकी निगाहें फरहान अख्तर और प्रोडक्शन टीम पर टिकी हैं – क्या डॉन 3 की शूटिंग फिर से शुरू होगी या यह प्रोजेक्ट सच में डिब्बाबंद हो जाएगा?