द लोकतंत्र: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई विवाद नहीं, बल्कि उनकी शादी की खबरें हैं। हाल ही में उनके कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ का एक प्रोमो वायरल हुआ, जिसमें एल्विश खुद अपनी शादी को लेकर बड़ा हिंट देते नजर आए।
शो के इस प्रोमो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। पहले तो दर्शकों को लगा कि यह सिर्फ फिनाले से पहले टीआरपी बटोरने की कोशिश है या महज़ कोई प्रैंक है, लेकिन अब कॉमेडियन भारती सिंह ने इस पर मोहर लगाकर अटकलों का अंत कर दिया है।
दरअसल, हाल ही में भारती सिंह को पैपराज़ी ने स्पॉट किया, जहां उनसे एल्विश की शादी की खबरों को लेकर सवाल पूछा गया। भारती, हमेशा की तरह मस्ती के मूड में थीं, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या एल्विश सच में शादी करने वाले हैं, तो उन्होंने बिना झिझक कहा, “मैंने ही बोला था, होने वाली है उसकी शादी।” जब पैपराज़ी ने पूछा कि “कब है?”, तो भारती ने साफ तौर पर कहा, “इसी साल होने वाली है।”
भारती के इस खुलासे के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह है और सभी जानना चाहते हैं कि आखिर एल्विश यादव की दुल्हन बनने वाली वो ‘मिस्ट्री गर्ल’ कौन है?
कौन है वो ‘उदयपुर गर्ल’?
शो के एक अन्य हिस्से में जब होस्ट कृष्णा अभिषेक ने एल्विश से उनकी मंगेतर के बारे में सवाल किया तो उन्होंने न तो नाम बताया और न ही कोई तस्वीर दिखाई, लेकिन सिर्फ इतना कहा कि “वो उदयपुर से है।” इस एक लाइन के बाद अब सोशल मीडिया पर “Udaipur Girl” ट्रेंड कर रहा है और फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या एल्विश की शादी वास्तव में उदयपुर में होने जा रही है।
हालांकि एल्विश की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन भारती सिंह की पुष्टि और शो में मिले संकेत इस बात को मज़बूती से कह रहे हैं कि साल 2025 एल्विश यादव की शादी का साल हो सकता है।
एल्विश, जो हमेशा ‘सिस्टम’ बदलने की बात करते रहे हैं, अब खुद जीवन का सबसे बड़ा सिस्टम शादी बदलने जा रहे हैं। उनके फैंस इस नई शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।