द लोकतंत्र : बॉलीवुड की नई पीढ़ी की एक्ट्रेसेस में जाह्नवी कपूर और तारा सुतारिया दोनों ने अपनी पहचान बनाई है। दोनों ने 2018-19 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनकी राह और कमाई में काफी अंतर है।
जाह्नवी कपूर का करियर और नेटवर्थ
28 साल की जाह्नवी कपूर, बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी हैं। उन्होंने 2018 में ‘धड़क’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई, बल्कि जाह्नवी को बेस्ट डेब्यू फीमेल फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
इसके बाद उन्होंने ‘गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल’, ‘रुही’ और ‘मिली’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखाया। जाह्नवी ने साउथ फिल्मों में भी काम किया, जिससे उनकी पैन इंडिया अपील मजबूत हुई।
जाह्नवी हर फिल्म के लिए 10-15 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी अच्छी कमाई होती है। मुंबई में उनके पास लग्जरी अपार्टमेंट और कई लग्जरी गाड़ियां हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 82 करोड़ रुपये है।
तारा सुतारिया का करियर और नेटवर्थ
29 साल की तारा सुतारिया ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में ‘बिग बड़ा बूम’ सीरियल से की। बाद में उन्होंने कई टीवी शोज़ किए और 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद ‘मरजावां’, ‘तड़प’, ‘हीरोपंती-2’ जैसी फिल्मों में नजर आईं।
तारा हर फिल्म के लिए लगभग 2-3 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी उनकी कमाई होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 14 करोड़ रुपये के आसपास है। उनके पास मर्सिडीज और ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।
लव लाइफ का अपडेट
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के अफेयर की चर्चा चल रही है। वहीं जाह्नवी कपूर शिखर पहाड़िया के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों कपल्स कई बार सार्वजनिक तौर पर साथ देखे गए हैं।
जहाँ जाह्नवी कपूर स्टारकिड होने के कारण शुरुआती दौर में अधिक सुर्खियों में रहीं और उनके प्रोजेक्ट्स ने उन्हें बेहतर कमाई दी, वहीं तारा सुतारिया ने टीवी और फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई। दोनों ही एक्ट्रेसेस का टैलेंट और ग्लैमर इंडस्ट्री में उन्हें अलग मुकाम दिला रहा है।

