द लोकतंत्र: पॉपुलर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर लौट रहा है, वो भी पूरे 17 साल बाद। इस बार शो को नया रूप दिया गया है और इसका नाम है ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2’। शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है और फैंस में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस शो की खास बात यह है कि इसमें कई पुराने किरदारों की वापसी हो रही है। हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, मौनी रॉय, पुलकित सम्राट के साथ-साथ एक बार फिर से केतकी दवे भी दर्शकों के बीच ‘दक्षा विरानी’ के यादगार किरदार में नजर आएंगी।
कौन हैं केतकी दवे?
केतकी दवे टीवी और फिल्म दोनों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्हें असली पहचान मिली थी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में निभाए गए उनके किरदार दक्षा विरानी से। उनका फेमस डायलॉग “आ रा रा रा…” आज भी लोगों के ज़हन में ताज़ा है।
प्रोमो वीडियो में केतकी पुराने अंदाज़ में नजर आईं, जिसे देखकर दर्शकों ने नॉस्टाल्जिया फील किया। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि उनका रोल कैमियो होगा या फिर फुल फ्लेज्ड।
केतकी दवे का करियर
केतकी ने टीवी शोज़ के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘कल हो ना हो’, ‘मनी है तो हनी है’ में काम किया है। इसके अलावा वो बिग बॉस 2 और नच बलिए 2 जैसे रियलिटी शोज़ का हिस्सा भी रह चुकी हैं। सीरियल्स की बात करें तो वो हसरतें, बहनें, पवित्र रिश्ता, बालिका वधू 2 और पुष्पा इंपॉसिबल में भी नजर आई हैं। हालांकि इन सभी रोल्स में उनकी सबसे मजबूत पहचान रही ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की दक्षा विरानी ही।
निजी जीवन और गुजराती कनेक्शन
केतकी का नाता एक्टिंग की दुनिया से बचपन से है। उनकी मां सरिता जोशी एक अनुभवी अभिनेत्री और पिता प्रवीण जोशी थिएटर डायरेक्टर थे। उनकी बहन पूर्बी जोशी भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। केतकी की शादी रशिक दवे से हुई थी, जिनके साथ उन्होंने गुजराती थिएटर कंपनी चलाई। दुर्भाग्यवश 2022 में उनके पति का निधन हो गया।
कब और कहां देख सकते हैं शो?
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2’ का प्रसारण 29 जुलाई से स्टार प्लस पर शुरू होगा। यह एक लिमिटेड एपिसोड्स वाली सीरीज़ होगी। पहले सीजन ने जिस तरह धमाल मचाया था, अब देखना होगा कि इसका नया संस्करण दर्शकों का कितना दिल जीत पाता है।
केतकी दवे की वापसी और शो की पुरानी स्टारकास्ट की मौजूदगी से साफ है कि मेकर्स नॉस्टाल्जिया को फिर से ज़िंदा करना चाहते हैं। दर्शक इस बार के ‘क्योंकि…’ में क्या नया पाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।