द लोकतंत्र : बॉलीवुड के फैंस के लिए बड़ी खबर है। वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में शानदार प्रदर्शन करने वाले राघव जुयाल जल्द ही विकास बहल की अपकमिंग फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री भी प्रमुख किरदार में होंगी।
राघव जुयाल ने अपने डांस और एक्टिंग के दम पर दर्शकों का दिल जीता है। वहीं, अलिजेह ने साल 2023 में फिल्म ‘फैरी’ से डेब्यू किया था और यह उनकी दूसरी फिल्म होने जा रही है। दोनों की जोड़ी को देखकर फैंस में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।
विकास बहल की फिल्म का ट्रैक
डायरेक्टर विकास बहल पिछले कुछ समय से अपनी नई फिल्म पर फोकस कर रहे हैं। वे पहले ‘क्वीन 2’ को लेकर चर्चा में थे, लेकिन अब उनका ध्यान इस अपकमिंग प्रोजेक्ट पर केंद्रित है। जानकारी के मुताबिक, यह फिल्म फ्रेंच-बेल्जियम की साल 2014 में आई फिल्म ‘ला फैमिली बेलियर’ का रीमेक होगी।
विकास बहल ने इस फिल्म के अडॉप्टेशन राइट्स को पाने के लिए लगभग 7-8 साल इंतजार किया। फिल्म की कहानी एक डेफ (बहरे) परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें केवल एक सदस्य ही सुन सकता है। इस किरदार में अलिजेह नजर आएंगी। अलिजेह का किरदार एक ऐसी लड़की का होगा, जिसे गाने का शौक है। वहीं राघव जुयाल का किरदार अभी खुलासा नहीं हुआ है।
पुरानी फिल्म से जुड़ाव
कमाल की बात ये है कि ‘ला फैमिली बेलियर’ की कहानी 1996 में आई फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ से काफी मिलती-जुलती है। ‘खामोशी’ संजय लीला भंसाली की डायरेक्शन में बनी थी, जिसमें सलमान खान, मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में थे।
विकास बहल इस रीमेक पर पिछले दो साल से काम कर रहे हैं और जानकारी है कि इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू हो सकती है।
फैंस की प्रतिक्रिया
सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में राघव के शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस में उनकी अगली फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस जोड़ी को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
राघव जुयाल और अलिजेह अग्निहोत्री की केमिस्ट्री, साथ ही विकास बहल की डायरेक्शन, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा हिट बनाने की पूरी संभावना है।

