द लोकतंत्र : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनके एक्स हसबैंड नंदिश संधू (Nandish Sandhu) ने हाल ही में एक्ट्रेस कविता बनर्जी (Kavita Banerjee) से सगाई कर ली है। इस सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसी बीच रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
रश्मि देसाई का इमोशनल कैप्शन
रश्मि ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा
“गलती से गलती कर के गलतियों से सीखा है… इसलिए ज्यादा ज्ञान मत बांटिए और जीवन के मजे लीजिए।”
उनके इस कैप्शन को फैंस नंदिश संधू की सगाई से जोड़कर देख रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “ये पोस्ट नंदिश के लिए है क्या?” जबकि कुछ फैंस ने लिखा, “रश्मि, आप बहुत स्ट्रॉन्ग हैं।”
यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया
रश्मि की पोस्ट पर कुछ लोगों ने उनके लुक की तारीफ की तो कई फैंस ने उनके दिल की बात महसूस की। पोस्ट पर कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट आ चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह रश्मि का ‘दिल से निकला हुआ मैसेज’ है।
नंदिश संधू और कविता बनर्जी की सगाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नंदिश संधू और कविता बनर्जी ने हाल ही में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की है। दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं और फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
रश्मि और नंदिश की लव स्टोरी
रश्मि देसाई और नंदिश संधू की जोड़ी टीवी शो ‘उतरन’ से फेमस हुई थी। इसी शो के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और शादी कर ली। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई और उनका रिश्ता चार साल बाद टूट गया।
फिलहाल, रश्मि देसाई अपनी सिंगल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं। वहीं नंदिश अब अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं।
फैंस बोले, ‘रश्मि यू गो गर्ल!’
रश्मि की क्रिप्टिक पोस्ट देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आपने अपनी गलतियों से सीखा और यही आपको दूसरों से अलग बनाता है।”
दूसरे ने लिखा, “रश्मि जैसी रियल और ग्रेसफुल महिलाएं कम होती हैं।”