द लोकतंत्र : भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के दो सबसे प्रतिष्ठित और यादगार सीरियल्स, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कहानी घर घर की’ की लीड एक्ट्रेसेस, स्मृति ईरानी और साक्षी तंवर का सालों बाद हुआ मिलन (Reunion) फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है। टीवी के गोल्डन एरा की इन दो ‘क्वींस’ को एक साथ देखकर दर्शकों की पुरानी यादें ताजा हो गईं, और यह भावुक पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अभिनेत्री से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साक्षी तंवर के साथ एक दिल छू लेने वाली तस्वीर साझा की। यह तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई, जिसने फैंस को ‘तुलसी’ और ‘पार्वती’ के उस दौर की याद दिला दी, जब वे हर रात टीवी स्क्रीन पर राज किया करती थीं।
स्मृति ईरानी ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘तुलसी वीरानी’ का किरदार निभाया था, जबकि साक्षी तंवर ‘कहानी घर घर की’ में ‘पार्वती अग्रवाल’ के किरदार में घर-घर की पहचान बन गई थीं। दोनों ही किरदारों ने लगभग ढाई दशक पहले टीवी दर्शकों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी थी।
स्मृति ईरानी का दिल छू लेने वाला कैप्शन
साक्षी तंवर के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए, स्मृति ईरानी ने जो कैप्शन लिखा, वह उनकी गहरी दोस्ती और सम्मान को दर्शाता है। उन्होंने लिखा:
“ग्रेस (Grace), बहादुरी और खूबसूरती… ऐसी कई खूबियां हैं जो मैं साक्षी के लिए इस्तेमाल कर सकती हूं, लेकिन मैं ये बयां नहीं कर पा रही हूं कि ढाई दशकों की दोस्ती के बाद उसकी यादों और रिएलिटी को गले लगाने का एक्सपीरियंस कैसा महसूस हुआ।”
स्मृति ईरानी ने आगे साक्षी तंवर की महानता को शब्दों में बांधने को अपर्याप्त बताया। उन्होंने लिखा, “ये कहना कि वो एक प्यारी मां है, एक प्यारी बेटी है, एक सच्ची इंसान है – उसे सिर्फ तारीफों तक सीमित कर देना है, उसे सिर्फ शब्दों में बांध देना है… तो आप उसके लिए क्या कहेंगे, क्योंकि वो एक ऐसी शख्सियत है जो खामोशियों को भी बोल सकती है।”
अंत में, उन्होंने अपनी दोस्त के लिए अपना स्नेह व्यक्त करते हुए लिखा, “साक्षी, तुमसे प्यार करती हूं और मुझे उम्मीद है कि तुम जानती हो कि तुम घर हो, उम्मीद और पूरे दिल से।” यह पोस्ट साबित करता है कि टीवी की स्क्रीन पर राज करने वाली इन एक्ट्रेसेस का रिश्ता आज भी कितना मजबूत है।
फैंस हुए भावुक, कहा ‘बेस्ट दिवाली गिफ्ट’
स्मृति ईरानी के इस पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन देखने लायक है। टीवी की क्वींस को सालों बाद एक फ्रेम में देखकर नेटीजंस अपनी पुरानी यादों को कमेंट्स के जरिए जाहिर कर रहे हैं।
एक उत्साहित यूजर ने लिखा, “बेस्ट दिवाली गिफ्ट! यह तस्वीर देखकर मेरा पूरा बचपन सामने आ गया।”
दूसरे यूजर ने लिखा, “टीवी इंडस्ट्री के दो आइकॉनिक किरदार एक साथ! यह दोस्ती देखकर मन खुश हो गया।”
इतना ही नहीं, कई फैंस ने तो इसे ‘मास्टरपीस रियूनियन’ बताते हुए ‘कहानी घर घर की’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सीजन 2 या एक महा-संगम एपिसोड की डिमांड भी कर डाली है।
मेकर्स ला सकते हैं नया ट्विस्ट?
यह रियूनियन ऐसे समय पर हुआ है जब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया प्रोमो जारी कर शो में एक नए ट्विस्ट का संकेत दिया है। हालांकि प्रोमो में सीधे तौर पर साक्षी तंवर का जिक्र नहीं है, लेकिन जिस तरह से स्मृति ईरानी ने साक्षी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है, उससे फैंस के बीच यह कयास लगने लगे हैं कि क्या एकता कपूर एक बार फिर टीवी के इतिहास को दोहराते हुए ‘पार्वती’ को ‘तुलसी’ के शो में लाने की तैयारी कर रही हैं? यह देखना दिलचस्प होगा कि यह दोस्ती टीवी स्क्रीन पर कोई नया जादू बिखेरती है या नहीं। फिलहाल, इन दोनों आइकॉनिक एक्ट्रेसेस की दोस्ती ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है।

