द लोकतंत्र: बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त को आज लोग उनकी दमदार एक्टिंग और फिल्मों के लिए जानते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से भी उतने ही रोचक हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं संजय दत्त के बचपन का एक ऐसा किस्सा जो शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।
यह बात उस दौर की है जब संजू बाबा सिर्फ साढ़े तीन साल के थे और अपने माता-पिता सुनील दत्त और नरगिस के साथ इटली घूमने गए थे। एक बार इटली के एक प्रसिद्ध बाजार में घूमते वक्त संजय ने एक घोड़ा गाड़ी देखी और उसमें बैठने की जिद करने लगे।
हालांकि, उस समय सुनील दत्त और नरगिस को एक जरूरी मीटिंग के लिए कहीं जाना था, इसलिए उन्होंने संजय की जिद मानने से इनकार कर दिया। इसी पर संजू बाबा ने सड़क पर ही लेटकर रोना शुरू कर दिया।
इस घटना का जिक्र खुद सुनील दत्त ने एक शो में किया था। उन्होंने बताया था, “हम इटली के मशहूर मार्केट में बैठे थे। तभी संजय ने घोड़ा गाड़ी देख ली और बैठने की जिद पकड़ ली। लेकिन हमारे पास समय नहीं था। जब हमने मना किया तो वो सड़क पर लोटने लगे।”
इतना ही नहीं, इस घटना के चलते वहां मौजूद इटली के लोगों ने सुनील दत्त और नरगिस को ‘क्रूर माता-पिता’ तक कह दिया था। सुनील दत्त ने कहा, “वहां की महिलाएं कह रही थीं कि कितने क्रूर माता-पिता हैं जो बच्चे को सड़क पर रोता हुआ छोड़कर बैठे हैं।”
इस बात से नरगिस काफी शर्मिंदा हो गई थीं। हालांकि बाद में जैसे-तैसे संजय को मनाकर हालात संभाले गए। यह किस्सा बताता है कि संजय दत्त बचपन से ही जिद्दी और मासूम स्वभाव के थे, और यही बात उन्हें फैंस के दिलों के करीब लाती है।
संजय दत्त की जिंदगी सिर्फ बड़े परदे की नहीं, बल्कि उनके बचपन की कहानियां भी उतनी ही दिलचस्प हैं। यह किस्सा साबित करता है कि स्टार बनने से पहले वो भी एक आम बच्चे की तरह ही थे, जिद्दी, मासूम और बेहद प्यारे।