Advertisement Carousel
Page 3

Bigg Boss Controversy: तान्या मित्तल ने Shahnaz Gill के भाई Shehbaz Badesha को दिखाया ‘आईना’, काम और कमाई पर उठाए सवाल

the loktntra

द लोकतंत्र : रियलिटी शो बिग बॉस अपने यूनिक कंसेप्ट के साथ-साथ इमोशनल ड्रामा के लिए भी जाना जाता है। इस बार घर के सदस्य शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा इस इमोशनल ट्रैप में फंस गए हैं और एक बहस के बाद उनके आंसू छलक पड़े हैं। शहबाज के भावुक होने की वजह हैं घर की सदस्य तान्या मित्तल, जो उन्हें अपना ‘भाई जैसा’ बताती हैं, लेकिन उनकी बातों ने शहबाज को बुरी तरह से ट्रिगर कर दिया।

तान्या ने शहबाज को बताया ‘खाली बैठा’ आदमी

हाल ही में जारी हुए प्रोमो में तान्या और शहबाज के बीच एक तीखी बहस छिड़ती दिखी। तान्या ने शहबाज से उनके काम और कारोबार को लेकर कुछ सवाल किए, जिसके बाद दोनों की बातचीत एक ऐसे लेवल पर पहुंच गई कि शहबाज आहत हो गए।

तान्या ने शहबाज पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि, “तू जो बताता है कि तेरे दोस्त का बिजनेस है, जिसमें तू थोड़ा-बहुत देखता है। तू अपने दोस्त पर डिपेंड है कमाई के लिए, तेरा दोस्त ही सारा काम करता है। तूने जो कहा उससे तू मुझे ज्यादा खाली बैठा हुआ लगा। ये मेरा ओपिनियन है।”

शहबाज को तान्या की बातें बिल्कुल पसंद नहीं आईं। उन्होंने अमाल से जाकर अपना दुख व्यक्त किया और कहा कि, “उसने जनता को ये दिखाया कि देखो ये कितना खाली आदमी है। मैं मोटिवेशनल स्पीकर हूं और इसे बढ़ावा दे रही हूं।” शहबाज ने तान्या पर उनके आत्मविश्वास और काम के महत्व को कम करके दिखाने का आरोप लगाया।

काम पर सवाल सुनकर रो पड़े शहबाज बदेशा

तान्या द्वारा काम और आर्थिक निर्भरता पर उठाए गए सवालों से शहबाज बदेशा भावनात्मक रूप से टूट गए। इस बात को लेकर दोनों के बीच जोरदार बहस हुई, लेकिन तान्या की बातों से आहत शहबाज ने कहा कि, “मुझे फ्रस्ट्रेशन हो रही है, इसकी बातें सुन-सुनकर।” इतना बताते ही वह खुद को संभाल नहीं पाए और रो पड़े।

शहबाज को रोता देखकर घर के अन्य सदस्य, जिनमें गौरव, अशनूर और मृदुल शामिल थे, उन्हें दिलासा देने के लिए आगे आए। सभी ने शहबाज को शांत किया और कहा कि उन्हें तान्या की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह जानबूझकर ऐसा करके ध्यान खींचने की कोशिश करती हैं।

जनता का मिक्स्ड रिएक्शन

शहबाज और तान्या की इस जोरदार बहस पर जनता के भी मिक्स्ड रिएक्शन सामने आ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर साफ देखे जा सकते हैं।

कुछ यूजर्स का कहना है कि तान्या ने सही किया जो शहबाज को आईना दिखाया। यूजर्स का मत है कि “ये खुद ही अपनी डिपेंडेंसी के किस्से सुनाते रहता है, अब तान्या ने कह दिया तो रो पड़ा।”

वहीं कुछ फैंस ने शहबाज का साथ देते हुए तान्या पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, “तान्या हैं ही मीठी छुरी। प्यारी-प्यारी बातें करके अपना नैरेटिव सेट करती हैं और दूसरों को चुपके से ट्रिगर करती हैं।”

शहबाज बदेशा के इस इमोशनल ब्रेकडाउन ने शो में ड्रामा और इमोशन का तड़का लगा दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शहबाज, तान्या के इस ‘ओपिनियन’ पर कैसे रिएक्ट करते हैं और उनका गेम कैसे आगे बढ़ता है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक