द लोकतंत्र : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। एक बार फिर, शानदार अभिनेत्री शेफाली शाह (Shefali Shah) दमदार डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (DCP Vartika Chaturvedi) के किरदार में वापसी कर रही हैं। इस बार उनकी टीम एक नए और बेहद संगीन अपराध—मानव तस्करी (Human Trafficking) की इन्वेस्टिगेशन करेगी, जहां उनका सामना सीरीज की नई विलेन ‘बड़ी दीदी’ (Huma Qureshi) से होने वाला है।
ट्रेलर में DCP वर्तिका चतुर्वेदी का नया मिशन
‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ के ट्रेलर की शुरुआत हुमा कुरैशी के किरदार ‘बड़ी दीदी’ से होती है, जो मासूम लड़कियों को अपने जाल में फंसाती नजर आती हैं। इसके तुरंत बाद शेफाली शाह यानी डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार की दमदार एंट्री होती है।
ट्रेलर में DCP वर्तिका चतुर्वेदी और उनकी टीम 30 लड़कियों से भरे एक ट्रक को पकड़ती हैं, जिन्हें अवैध तरीके से दिल्ली ले जाया जा रहा होता है।
यहां से जांच-पड़ताल शुरू होती है, जिसके तार गहरे और संगठित ह्यूमन ट्रैफिकिंग रैकेट से मिलते हैं। ट्रेलर यह साफ करता है कि यह सीजन पिछले सीज़न की तरह ही संवेदनशीलता और सस्पेंस से भरा होने वाला है। इस बार वर्तिका चतुर्वेदी की टीम को ‘बड़ी दीदी’ के इस बड़े नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
हुमा कुरैशी के लिए सम्मान की बात
‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इस सफल सीरीज का हिस्सा बनने पर अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर किया। हुमा, जो सीरीज में लीड विलेन ‘बड़ी दीदी’ का रोल निभा रही हैं, ने अपनी खुशी जाहिर की।
हुमा ने कहा, “मुझे लगता है कि शेफाली शाह ने जो किया है और रसिका (दुग्गल) और बाकी सभी ने शो में जो किया है, वह अविश्वसनीय है।” उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि इस यूनिवर्स का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। उस कहानी को आगे ले जाना सम्मान की बात है और मुझे पता था कि मुझे अपना बेस्ट परफॉर्म करना होगा, क्योंकि वो सभी इतने प्यारे किरदार हैं कि आप सभी ने साल दर साल, सीजन दर सीजन उनका सपोर्ट किया है।”
रिलीज डेट और स्टार कास्ट
तनुज चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 13 नवंबर 2025 को रिलीज की जाएगी।
सीरीज में शेफाली शाह (DCP वर्तिका चतुर्वेदी) और रसिका दुग्गल एक बार फिर लौट रहे हैं, जिनकी केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते हैं।
हुमा कुरैशी भी इस बार सीरीज में नजर आएंगी, जो एक शक्तिशाली लीड विलेन का रोल करने वाली हैं। इसके अलावा राजेश तैलंग, जया भट्टाचार्य, अनुराग अरोड़ा, सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, केली दोरजी और अंशुमान पुष्कर भी ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।
इस नए सीज़न में DCP वर्तिका चतुर्वेदी की टीम के सामने न केवल एक जघन्य अपराध है, बल्कि एक मजबूत और संगठित अपराधी भी है, जिससे यह सीज़न निश्चित रूप से एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर बनने वाला है।

