द लोकतंत्र : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ‘डार्लिंग’ प्रभास की मच-अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ (The Raja Saab) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है। बड़े पर्दे पर जब प्रभास की एंट्री होती है, तो उम्मीद की जाती है कि बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। लेकिन ‘द राजा साब’ के मामले में कहानी थोड़ी उलझी हुई नजर आ रही है। शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म की रफ्तार में ऐसी गिरावट आई है कि मेकर्स की चिंता बढ़ गई है।
ओपनिंग रही दमदार, पर आगे का सफर मुश्किल
‘द राजा साब’ ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को पेड प्रिव्यूज के साथ मिलकर 62.90 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया था। इसे देखकर लगा था कि फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीते, कलेक्शन के ग्राफ में गिरावट आती गई। आलम यह है कि पिछले तीन दिनों से फिल्म की कमाई दहाई के आंकड़े (Double Digits) तक भी नहीं पहुँच पाई है।
भारत में ‘द राजा साब’ का अब तक का कलेक्शन
अगर हम भारत के आंकड़ों पर गौर करें, तो फिल्म का पहला हफ्ता मिला-जुला रहा है:
- ओपनिंग डे: 62.90 करोड़ रुपये
- पहला वीकेंड (शनिवार-रविवार): 45.10 करोड़ रुपये
- बीते 4 दिन (सोमवार-गुरुवार): लगभग 22.40 करोड़ रुपये
- 7 दिनों का कुल इंडिया कलेक्शन: 130.40 करोड़ रुपये
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस का हाल
विदेशों में भी प्रभास की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन ‘द राजा साब’ को वहां भी कुछ खास फायदा नहीं मिल रहा है। फिल्म का एक हफ्ते का ओवरसीज (विदेशों का) कलेक्शन मात्र 33 करोड़ रुपये के आसपास रहा है।
सैकनिल्क (Sacnilk) की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का 6 दिनों का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 182 करोड़ रुपये था। इसमें गुरुवार की कमाई को जोड़ दिया जाए, तो फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 187.65 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है।
क्या बजट वसूल पाएगी फिल्म?
रिपोर्ट्स की मानें तो इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये के करीब है। फिल्म में प्रभास के अलावा हिंदी बेल्ट के बड़े स्टार संजय दत्त भी अहम रोल में हैं। इसके बावजूद फिल्म अभी तक अपना आधा बजट भी रिकवर नहीं कर सकी है। प्रभास जैसे बड़े सुपरस्टार के लिए एक हफ्ते में 200 करोड़ का आंकड़ा पार न कर पाना काफी चौंकाने वाला है।
अब सबकी नजरें दूसरे वीकेंड पर टिकी हैं। अगर फिल्म की कमाई में उछाल नहीं आता, तो ‘द राजा साब’ के लिए आगे का रास्ता काफी मुश्किल भरा हो सकता है।

