Politics

Amethi : आख़िर स्मृति ईरानी ने ऐसा क्यों कहा कि जीजा जी आएंगे तो घर के कागज छिपा लेना

Amethi: After all, why did Smriti Irani say that if brother-in-law comes, then hide the papers of the house?

द लोकतंत्र : Amethi लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी तय नहीं किया है। लेकिन, अमेठी में आज यानी बुधवार सुबह ही प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टरों में लिखा गया था कि अमेठी की जनता करे पुकार रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार। हालाँकि, कुछ घंटों बाद ही यह पोस्टर हटा लिये गए। महत्वपूर्ण बात ये है कि ये पोस्टर ऐसे समय में लगवाए गए हैं जब अमेठी सीट को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

घर के कागज छिपा लेना

वहीं, अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार और रॉबर्ट वा़ड्रा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि घर के कागज छिपा लेना, क्योंकि जीजा जी की नजर पक्की है। अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्मृति ने गांधी परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जीजा जी आएंगें तो तिवारी जी कह रहे हैं कि घर के कागज छिपा लेना, क्योंकि जीजा जी की नजर पक्की है।

स्मृति ईरानी ने आगे कहा, चाहे जीजा हो या साला, हर कोई यहां मोदी का मतवाला है। आज यहां ट्रामा सेंटर बना है तो ये मोदी के कारण ही हुआ है। मोदी की सरकार में दिल्ली भेजा, तब से अमेठी में हमने 1 लाख से ज्यादा घर बनवाये हैं। जो काम हमने पांच में कराए, जिसमें 2 साल कोरोना में निकल गए तो तीन साल में जो काम हुआ वो पिछले 15 साल में नहीं हुआ।

विरासत टैक्स पर भी उठाया सवाल

स्मृति ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका चाहते तो क्या गरीबों के घर में नल से जल, मकान आदि नहीं दिला सकते थे। कांग्रेस पार्टी ने घोषित किया है कि वे एक-एक व्यक्ति की कमाई का हिसाब करेंगे, फिर सबकी संपत्ति ले लेंगे और जिसको चाहे उसे बांटेंगे, हम सब जानते हैं कि कांग्रेस वालों ने जब एक बार संपत्ति ले ली तो सिर्फ अपनी जेब भरी है गरीब का पैसा कभी नहीं पहुंचाया।

यह कागज वाला मामला क्या है?

दरअसल, वाड्रा और विवाद दोनों साथ-साथ चलते रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा का नाम दिल्ली और आसपास में हुए कई ज़मीन-जायदाद खरीदी मामले में उछला था। ज़मीन ख़रीदने के लिए रियल इस्टेट कंपनी डीएलएफ़ की ओर से फंडिंग हुई थी। और सबसे दिलचस्प बात यह थी कि रॉबर्ट वाड्रा को ग़ैर ज़मानती ब्याज मुक्त कर्ज़ डीएलएफ़ की ओर से दिए गये थे। स्मृति ईरानी ने इसी आधार पर रॉबर्ट वाड्रा पर तंज कसा था।

बता दें, अमेठी लोकसभा सीट पर 20 मई को वोटिंग होनी है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं। हालांकि, अब तक इस सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी को नहीं उतारा है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर