द लोकतंत्र : Apple iPhone Alert टेक्नोलॉजी के इस दौर में आपकी निजी ज़िन्दगी बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है। आपका मोबाइल फोन, कम्प्यूटर, सीसीटीवी आदि इंटरनेट/नेटवर्क आधारित डिवाइसेज को हैक कर आपकी प्राइवेसी भंग की जा सकती है। अग्रणी मोबाइल निर्माता कंपनी Apple ने भारत के कुछ विपक्षी नेताओं को एक ऐसा ही अलर्ट भेजा है जिसमें उनके डिवाइसेज ( iPhone ) के हैक होने की संभावनाओं को लेकर चेतावनी दी गयी है। एप्पल ने अपने अलर्ट में साफ़ साफ़ कहा है कि ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स’ के जरिये फोन को ‘कोम्प्रोमाईज़’ करने की कोशिश हो रही है।
क्या है Apple के अलर्ट मैसेज में ?
एप्पल के अलर्ट मैसेज में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि, स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स आपका आईफोन टारगेट कर रहे हैं। अटैकर्स आपकी एप्पल आईडी के जरिए रिमोटली आपके आईफोन का एक्सेस हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। ये अटैकर्स आपको व्यक्तिगत तौर कर टारगेट कर रहे हैं। यदि आपके एप्पल डिवाइस के साथ किसी स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स ने छेड़छाड़ की है, तो वे आपके संवेदनशील डेटा, कम्युनिकेशन और यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफोन तक वे रिमोटली पहुंच पा सकते हैं। इस चेतावनी को गंभीरता से लीजिए।
किन नेताओं को मिले हैं अलर्ट मैसेज
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर पवन खेड़ा, शिवसेना (यूबीटी) की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर, सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी, आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा को एप्पल ने अलर्ट मैसेज भेजा है। इसके अलावा कुछ पत्रकारों को भी ऐसा ही मैसेज मिलने की जानकारी सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें : विश्व कप मुकाबले में अफ़गानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ़ 7 विकेट से जीता अपना तीसरा मुकाबला
एप्पल अलर्ट को देखते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, डियर मोदी सरकार, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? इसके अलावा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्हें अभी एप्पल की तरफ से चेतावनी मिली है कि सरकार उनके आईफोन और मेल आईडी को हैक करने की कोशिश कर रही है। साथ ही इसके लिए उन्होंने सरकार पर निशाना भी साधा। वहीं समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने जानकारी दी कि एप्पल के जरिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी अलर्ट मैसेज मिला है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं की निजता पर यह हमला गैरकानूनी है।
पहले भी पेगासस के माध्यम से जासूसी करने का लगा था आरोप
एप्पल ने अपने अलर्ट मैसेज में स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स का जिक्र किया है जिसको लेकर विपक्षी दल के नेता केंद्र सरकार पर हमलावर हो रहे हैं। इसके पहले भी पेगासस नाम के स्पाईवेयर के द्वारा विपक्षी नेताओं और कुछ पत्रकारों की जासूसी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा जा चुका है। चुनावी साल में ऐसे आरोप केंद्र सरकार की साख पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।