Politics

पेटीएम पर बैन बना पॉलिटिकल मुद्दा, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी

Ban on Paytm became a political issue, Rahul Gandhi lashed out at the central government

द लोकतंत्र : दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम पर आरबीआई की कार्यवाई के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेटीएम को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि पेटीएम के फ्रॉड पर SEBI और RBI जैसे नियामक संस्थान मूक दर्शक बने रहे। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए कहा कि जनता की मेहनत की कमाई लूट कर बनी कंपनियों को राजनीतिक संरक्षण ने बचा रखा है।

पेटीएम को लेकर राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, संस्थाओं की स्वतंत्रता को खत्म कर सरकार कैसे देश को बर्बादी की राह पर ले आई है। Paytm फ्रॉड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ अखबारों में फुल पेज विज्ञापन देने वाली पेटीएम के फ्रॉड पर SEBI और RBI जैसे नियामक संस्थान मूक दर्शक बने रहे। राहुल गांधी ने आगे लिखा, जनता की मेहनत की कमाई लूट कर बड़ी बनी बहुत सी कंपनियों को ऐसे ही राजनीतिक संरक्षण ने बचा रखा है। नियामक संस्थानों का पतन, जनता के साथ लूट की गारंटी है।

बैंकिंग नियमों का उल्लंघन कर रहा था पेटीएम

बता दें, रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक में कई बैंकिंग नियमों का उल्लंघन पकड़ा था जिसके बाद उसपर बैन की कार्यवाई करते हुए नये कस्टमर बनाने पर रोक और आगे वित्तीय लेनदेन को बंद करने जैसे कदम उठाये। आरबीआई ने बैंक के ऑडिट के बाद केंद्रीय बैंक ने पेमेंट बैंक के साथ नए कस्टमर को रोकने का फैसला लिया है। आरबीआई के इस आदेश के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक 29 फरवरी 2024 से ग्राहकों के अकाउंट, वॉलेट FASTag में डिपॉजिट/टॉप-अप को भी स्वीकार नहीं कर पाएगा।

यह भी पढ़ें : इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये, 3 नये इकोनॉमिक रेलवे कॉरिडोर बनाने का भी फैसला

पेटीएम के शेयर धड़ाम

आरबीआई के आदेश के बाद कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई। शेयर बाज़ार खुलते हुए पेटीएम के शेयर धड़ाम हो गये। कंपनी का अनुमान है कि रिजर्व बैंक के इस कार्रवाई से उसकी वार्षिक कमाई (EBITDA) पर 300 से 500 करोड़ रुपये तक का प्रभाव पड़ने की संभावना है।

आरबीआई की बैन के बाद पेमेंट्स बैंक से नहीं जुड़ सकेंगे नए कस्टमर

आरबीआई के आदेश के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक नया कस्टमर नहीं जोड़ पाएगा। हालाँकि मौजूदा ग्राहक अपने खाते से पहले की तरह ही पैसे निकाल सकते हैं। और यह सुविधा 29 फ़रवरी तक फंक्शनल रहेगी। इसके साथ ही कस्टमर सेविंग्स, करेंट, प्रीपेड, फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) से बिना किसी समस्या के विड्रॉल कर सकते हैं।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर