Advertisement Carousel
Politics

Bihar Election 2025: MATRIZE-IANS की ओपिनियन पोल में एनडीए को बढ़त, महागठबंधन पीछे

Bihar Election 2025: MATRIZE-IANS opinion poll shows NDA leading, Grand Alliance lagging behind

द लोकतंत्र/ पटना : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की तारीखों का ऐलान हो चुका है और राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच MATRIZE-IANS द्वारा जारी ओपिनियन पोल में बड़ी तस्वीर सामने आई है। सर्वे के अनुसार, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और बीजेपी-जेडीयू के तालमेल पर जनता ने भरोसा जताया है।

एनडीए को मिल सकती हैं 150 से 160 सीटें

MATRIZE-IANS के ओपिनियन पोल के मुताबिक, बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए गठबंधन को मौका देने के मूड में दिख रही है। सर्वे के अनुसार, एनडीए को 150-160 सीटें, जबकि महागठबंधन को 70-80 सीटें और अन्य दलों को 9-12 सीटें मिल सकती हैं। वोट शेयर के लिहाज से भी एनडीए आगे है। एनडीए को 49%, महागठबंधन को 36% और अन्य को 15% वोट मिलने का अनुमान जताया गया है।

बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी

एनडीए के अंदर बीजेपी इस बार सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है। सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 80-85 सीटें, जेडीयू को 60-65 सीटें, हम (HAM) को 3-6 सीटें, एलजेपी (रामविलास) को 4-6 सीटें और आरएलएम को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं महागठबंधन में आरजेडी को 60-65 सीटें, कांग्रेस को 7-10 सीटें, CPI-ML को 6-9 सीटें, CPI और CPM को 0-1 सीटें और वीआईपी को 2-4 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।

नीतीश कुमार पर जनता का भरोसा कायम

सर्वे के रुझान बताते हैं कि जनता अब भी नीतीश कुमार के कामकाज और नेतृत्व शैली पर भरोसा बनाए हुए है। बिहार में बुनियादी ढांचे, सड़क, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में उनकी नीतियों को सराहा गया है। यही कारण है कि एनडीए का जनाधार अब भी स्थिर दिखाई देता है। हालांकि महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सर्वे के मुताबिक उनका असर सीमित दिख रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान किया। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। पहले चरण में 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा। बिहार की कुल विधानसभा सीटें 243 हैं। पहले चरण की अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है। वहीं दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर होगी।

ओपिनियन पोल की पद्धति

यह ओपिनियन पोल 18 सितंबर से 5 अक्तूबर के बीच किया गया, जिसमें बिहार की सभी 243 सीटों पर 46,862 मतदाताओं से बातचीत की गई। सर्वे में ±3% का मार्जिन ऑफ एरर बताया गया है। यह सर्वे MATRIZE-IANS द्वारा किया गया है और ABP न्यूज से स्वतंत्र है।

ओपिनियन पोल के नतीजों से स्पष्ट संकेत मिलता है कि इस बार का चुनाव मुकाबला दिलचस्प रहेगा। एक ओर एनडीए अपनी सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है, तो दूसरी ओर महागठबंधन ‘बदलाव’ के नारे के साथ मैदान में उतरने को तैयार है। अब देखना होगा कि 6 और 11 नवंबर को जनता किस पर मुहर लगाती है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर